• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
सुनील गावस्कर ने दी सौरव गांगुली को धमकी, कहा- अब तुम BCCI अध्यक्ष नहीं, जानिए पूरा मामला

सुनील गावस्कर ने दी सौरव गांगुली को धमकी, कहा- अब तुम BCCI अध्यक्ष नहीं, जानिए पूरा मामला

  • By Admin
  • 16
  • Comments (04)

सुनील गावस्कर ने दी सौरव गांगुली को धमकी, कहा- अब तुम BCCI अध्यक्ष नहीं, जानिए पूरा मामला

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) दोनों ही भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. यह दोनों खिलाड़ी फुटबॉल प्रेमी भी हैं. हाल ही में पूर्व महान बैटर सुनील गावस्कर फीफा विश्व कप का फाइनल देखने कतर पहुंचे थे. उनकी मुलाकात वहां अब तक के सबसे महान फुटबॉल मैनेजर आर्सेन वेंगर से हुई. बता दें की आर्सेन ने 22 साल के कार्यकाल में आर्सेनल को 3 खिताब दिलाए हैं.

 

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के बाद सुनील गावस्कर सोनी स्पोर्ट्स पर आए थे. उन्होंने इस दौरान बताया कि वह थियरी हेनरी की वजह से आर्सेनल के फैन हैं. थियरी हेनरी फ्रांस के फुटबॉल कोच हैं. गावरस्कर ने बताया कि वह आर्सेनल और फ्रांस के दिग्गज थियरी की साइन जर्सी लेने में कामयाब हुए थे. उन्होंने आगे कहा कि यह जर्सी सौरव के पास है. उन्होंने मजाकिया मूड में गांगुली को धमकी देते हुए कहा कि मैं भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे वनडे में कोलकाता आ रहा हूं तो मुझे वो जर्सी चाहिए.

गावस्कर ने कहा, ‘सौरव गांगुली हेलो! वह टीशर्ट कहां है. मैं 12 तारीख को कोलकाता आ रहा हूं. तुम जानते हो कि मुझे कोई बहाना नहीं चाहिए. अब तुम बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं हो. आपके पास समय है. मुझे टीशर्ट 12 तारीख को दे दो’.

गावस्कर ने आगे आपने बेटे का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं फैन नहीं हूं मैं आर्सेनल का फॉलोअर हूं. मैं अपने बेटे को चिढ़ाया करता था कि तुम मैनचेस्टर युनाइटेड के फैन हो और मैं आर्सेनल का. वह मुझसे कहता था. आर्सेनल के चार खिलाड़ी के नाम बताओ तो मैं कहता था, ‘थियरी, हेनरी, डेनिस, बेर्गकैंप.’

गावस्कर ने कहा, ‘सौरव गांगुली हेलो! वह टीशर्ट कहां है. मैं 12 तारीख को कोलकाता आ रहा हूं. तुम जानते हो कि मुझे कोई बहाना नहीं चाहिए. अब तुम बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं हो. आपके पास समय है. मुझे टीशर्ट 12 तारीख को दे दो’.

गावस्कर ने आगे आपने बेटे का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं फैन नहीं हूं मैं आर्सेनल का फॉलोअर हूं. मैं अपने बेटे को चिढ़ाया करता था कि तुम मैनचेस्टर युनाइटेड के फैन हो और मैं आर्सेनल का. वह मुझसे कहता था. आर्सेनल के चार खिलाड़ी के नाम बताओ तो मैं कहता था, ‘थियरी, 

 

सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली दोनों ही भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. सुनील गावस्कर इन दिनोंं सौरव गांगुली से नाराज हैं. गावरस्कर ने आर्सेन वेंगर और फ्रांस के दिग्गज थियरी की साइन जर्सी को सौरव से वापस मांगी है.

सुनील गावस्कर फुटबॉल में भी दिलचस्पी रखते हैं
उन्होंने गांगुली से साइन की हुई जर्सी की मांग की
सौरव गांगुली भी फुटबॉल के फैन हैं

 

 

सुनील गावस्कर ने दी सौरव गांगुली को धमकी, कहा- अब तुम BCCI अध्यक्ष नहीं, जानिए पूरा मामला

  • Share This:
सुनील गावस्कर ने दी सौरव गांगुली को धमकी, कहा- अब तुम BCCI अध्यक्ष नहीं, जानिए पूरा मामला

सुनील गावस्कर ने दी सौरव गांगुली को धमकी, कहा- अब तुम BCCI अध्यक्ष नहीं, जानिए पूरा मामला

  • By Admin
  • 16
  • Comments (04)

सुनील गावस्कर ने दी सौरव गांगुली को धमकी, कहा- अब तुम BCCI अध्यक्ष नहीं, जानिए पूरा मामला

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) दोनों ही भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. यह दोनों खिलाड़ी फुटबॉल प्रेमी भी हैं. हाल ही में पूर्व महान बैटर सुनील गावस्कर फीफा विश्व कप का फाइनल देखने कतर पहुंचे थे. उनकी मुलाकात वहां अब तक के सबसे महान फुटबॉल मैनेजर आर्सेन वेंगर से हुई. बता दें की आर्सेन ने 22 साल के कार्यकाल में आर्सेनल को 3 खिताब दिलाए हैं.

 

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के बाद सुनील गावस्कर सोनी स्पोर्ट्स पर आए थे. उन्होंने इस दौरान बताया कि वह थियरी हेनरी की वजह से आर्सेनल के फैन हैं. थियरी हेनरी फ्रांस के फुटबॉल कोच हैं. गावरस्कर ने बताया कि वह आर्सेनल और फ्रांस के दिग्गज थियरी की साइन जर्सी लेने में कामयाब हुए थे. उन्होंने आगे कहा कि यह जर्सी सौरव के पास है. उन्होंने मजाकिया मूड में गांगुली को धमकी देते हुए कहा कि मैं भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे वनडे में कोलकाता आ रहा हूं तो मुझे वो जर्सी चाहिए.

गावस्कर ने कहा, ‘सौरव गांगुली हेलो! वह टीशर्ट कहां है. मैं 12 तारीख को कोलकाता आ रहा हूं. तुम जानते हो कि मुझे कोई बहाना नहीं चाहिए. अब तुम बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं हो. आपके पास समय है. मुझे टीशर्ट 12 तारीख को दे दो’.

गावस्कर ने आगे आपने बेटे का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं फैन नहीं हूं मैं आर्सेनल का फॉलोअर हूं. मैं अपने बेटे को चिढ़ाया करता था कि तुम मैनचेस्टर युनाइटेड के फैन हो और मैं आर्सेनल का. वह मुझसे कहता था. आर्सेनल के चार खिलाड़ी के नाम बताओ तो मैं कहता था, ‘थियरी, हेनरी, डेनिस, बेर्गकैंप.’

गावस्कर ने कहा, ‘सौरव गांगुली हेलो! वह टीशर्ट कहां है. मैं 12 तारीख को कोलकाता आ रहा हूं. तुम जानते हो कि मुझे कोई बहाना नहीं चाहिए. अब तुम बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं हो. आपके पास समय है. मुझे टीशर्ट 12 तारीख को दे दो’.

गावस्कर ने आगे आपने बेटे का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं फैन नहीं हूं मैं आर्सेनल का फॉलोअर हूं. मैं अपने बेटे को चिढ़ाया करता था कि तुम मैनचेस्टर युनाइटेड के फैन हो और मैं आर्सेनल का. वह मुझसे कहता था. आर्सेनल के चार खिलाड़ी के नाम बताओ तो मैं कहता था, ‘थियरी, 

 

सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली दोनों ही भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. सुनील गावस्कर इन दिनोंं सौरव गांगुली से नाराज हैं. गावरस्कर ने आर्सेन वेंगर और फ्रांस के दिग्गज थियरी की साइन जर्सी को सौरव से वापस मांगी है.

सुनील गावस्कर फुटबॉल में भी दिलचस्पी रखते हैं
उन्होंने गांगुली से साइन की हुई जर्सी की मांग की
सौरव गांगुली भी फुटबॉल के फैन हैं

 

 

सुनील गावस्कर ने दी सौरव गांगुली को धमकी, कहा- अब तुम BCCI अध्यक्ष नहीं, जानिए पूरा मामला

  • Share This: