• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
मंडी की आरजू राणा बनीं विंटर क्वीन, शिमला की निकिता शर्मा को रनरअप का खिताब

मंडी की आरजू राणा बनीं विंटर क्वीन, शिमला की निकिता शर्मा को रनरअप का खिताब

  • By Admin
  • 16
  • Comments (04)

मंडी की आरजू राणा बनीं विंटर क्वीन, शिमला की निकिता शर्मा को रनरअप का खिताब

 विंटर क्वीन आरजू को मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने एक लाख रुपये इनाम राशि, ट्रॉफी और ताज से सम्मानित किया. प्रथम उपविजेता को 50 हजार और द्वितीय उपविजेता को 30 हजार रुपये बतौर ईनाम मिला. मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी.

मनाली. हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली में पांच दिवसीय राष्ट्रस्तरीय विंटर कार्निवाल का समापन हो गया है. मनाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने विंटर कार्निवाल 2023 का समापन किया. पांच दिन तक चले इस विंटर कार्निवाल में मनाली की मनुरंगशाला में देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिली.

शुक्रवार को अतिंम दिन विंटर कार्निवाल का मुख्य आर्कषण विंटर क्वीन कॉंपीटिशन का रिजल्ट घोषिक किया गया. इसमें मंडी जिले के जंजैहली की आरजू राणा ने कड़े मुकाबले में विंटर क्वीन (शरद सुंदरी) 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया.

उन्होंने फाइनल राउंड में 15 प्रतिभागियों को हराकर विंटर क्वीन का ताज पहना है, जबकि शिमला की नितिका शर्मा प्रथम उपविजेता और कुल्लू जिला के बंजार की स्मृति तो तीसरा स्थान मिला.

अंतिम दिन विंटर कार्निवल में विंटर क्वीव स्पर्धा में पहले राउंड में सुंदरियों ने रैंप पर कैटवाक किया. दूसरे राउंड में सुंदरियों का सीधा सामना जजों से हुआ. अधिकतर सुंदरियों ने पूरे आत्मविश्वास से प्रश्नों के जवाब दिए. पहले और दूसरे राउंड में सभी 27 प्रतिभागियों को मौका दिया गया था. दूसरे राउंड के लिए 15 और तीसरे राउंड के लिए छह हसीनाओं का चयन हुआ.

अंत में ताज के लिए शिमला की आक्षी धर्मा, बिलासपुर की कनिष्का वर्धन, कुल्लू जिला के बंजार की स्मृति, मंडी के जंजैहली की आरजू राणा, सिरमौर की हितेषी परमार और शिमला की निकिता शर्मा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें विंटर क्वीन का ताज मंडी के जंजैहली की आरजू राणा के सिर सजा.

विंटर क्वीन आरजू को मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने एक लाख रुपये इनाम राशि, ट्रॉफी और ताज से सम्मानित किया. प्रथम उपविजेता को 50 हजार और द्वितीय उपविजेता को 30 हजार रुपये बतौर ईनाम मिला. मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी.

मंडी के जंजैहली की आरजू राणा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं. उन्होने कहा कि इस खिताब को जीतने के लिए उन्होने काफी मेहनत की थी और उसी का परिणाम है कि आज उन्हें विंटर क्वीन 2023 चुना गया. वह आने वाले समय में भी मॉडलिंग करती रहेंगी.

विंटर क्वीन प्रतियोगिता की फर्स्ट रनरअप रही शिमला की नितिका शर्मा और कुल्लू जिला के बंजार की सेकंड रनरअप रही स्मृति ने कहा कि यंहा पर आकर उन्हें काफी अच्छा लगा और काफी कुछ सीखने को मिलाय सभी लड़कियां काफी प्रतिभावान थी और सभी ने पूरी मेहनत की थी. वह काफी खुश है कि वह यहां तक पंहुची.

विंटर क्वीन आरजू को मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने एक लाख रुपये इनाम राशि, ट्रॉफी और ताज से सम्मानित किया. प्रथम उपविजेता को 50 हजार और द्वितीय उपविजेता को 30 हजार रुपये बतौर ईनाम मिला. मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी.

 

  • Share This: