• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
विश्वास करना हुआ बेहद मुश्किल, महज 6 रनों पर ढेर हो गई पूरी टीम, 8 बल्लेबाज 0 पर हुए आउट

विश्वास करना हुआ बेहद मुश्किल, महज 6 रनों पर ढेर हो गई पूरी टीम, 8 बल्लेबाज 0 पर हुए आउट

  • By Admin
  • 16
  • Comments (04)

विश्वास करना हुआ बेहद मुश्किल, महज 6 रनों पर ढेर हो गई पूरी टीम, 8 बल्लेबाज 0 पर हुए आउट

आधुनिक क्रिकेट में बल्लेबाजों को अक्सर गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए देखा जाता है. लेकिन विजय मर्चेंट ट्रॉफी के एक मुकाबले में बिल्कुल इसका उल्टा हुआ. यहां गेंदबाजों ने ही बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली, और उन्हें महज छह रनों पर ढेर कर दिया. यह सुनकर एक पल के लिए विश्वास करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन ये पूर्ण सत्य है.

इस महीने की 23 दिसंबर को खोलवाड़ जिमखाना ग्राउंड में सिक्किम की अंडर-16 टीम और मध्य प्रदेश की अंडर-16 टीम आमने सामने हुई. यहां मध्य प्रदेश के कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने सिक्किम के पुरे बल्लेबाज महज छह रनों पर ढेर हो गए.

वहीं मध्य प्रदेश की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो ए गिरिराज शर्मा ने सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. इसके अलावा उनके साथी गेंदबाज आलिफ हसन ने चार विकेट चटकाए.

इस एकतरफा मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 414 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया था. वहीं अपनी पहली पारी का आगाज करते हुए सिक्किम के बल्लेबाज महज 43 रनों पर ही ढेर हो गए.

इस प्रकार पहली पारी के आधार पर मध्य प्रदेश की टीम को 371 रनों की बढ़त हासिल हुई. वहीं दूसरी पारी में जब सिक्किम की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी तो उनकी स्थिति और भयावह रही.

दरअसल हुआ यह कि सिकिक्म की पूरी टीम महज छह रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के आठ खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए. सिकिक्म द्वारा बनाए गए इस स्कोर में विकेटकीपर बल्लेबाज अवनीश का सर्वाधिक योगदान रहा. उन्होंने टीम के लिए चार रनों का योगदान दिया.

 
 

 

विश्वास करना हुआ बेहद मुश्किल, महज 6 रनों पर ढेर हो गई पूरी टीम, 8 बल्लेबाज 0 पर हुए आउट

  • Share This: