• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
जब गाबा की दुर्लभ पिच पर अकेले मैच जिता ले गया था भारतीय बल्‍लेबाज…क्‍या मीरपुर में भी बनेगा तारनहार?

जब गाबा की दुर्लभ पिच पर अकेले मैच जिता ले गया था भारतीय बल्‍लेबाज…क्‍या मीरपुर में भी बनेगा तारनहार?

  • By Admin
  • 16
  • Comments (04)

जब गाबा की दुर्लभ पिच पर अकेले मैच जिता ले गया था भारतीय बल्‍लेबाज…क्‍या मीरपुर में भी बनेगा तारनहार?

 

भारत की टीम के लिए रविवार का दिन बेहद अहम है. बांग्‍लादेश ने मीरपुर टेस्‍ट (India vs Bangladesh) में जबर्दस्‍त वापसी करते हुए केएल राहुल एंड कंपनी को बैक फुट पर धकेल दिया है. महज 37 रन पर ही पूरा टॉप ऑडर बिखर गया. ऐसे में अब भारत को जीत के लिए बाकी बचे 100 रन बना पाना भी काफी मुश्किल नजर आ रहा है. वहीं, शाकिब अल हसन की कप्‍तानी वाली बांग्‍लादेश की टीम जीत से महज छह विकेट दूर है. भारत को अब इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जीत की आस है. ऐसा होना लाजमी भी है क्‍योंकि वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं. इस मुकाबले की पहली पारी में भी पंत अपने शतक से महज सात रन से चूक गए थे.

 

जब टूटा था गाबा का घमंड

मीरपुर टेस्‍ट में भारत की परिस्थिति को देखते हुए फैन्‍स को शायद साल 2020-21 में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर खेले गए गाबा टेस्‍ट की याद आ रही होगी. यह वही मैच था जिसमें 32 साल तक ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट मैदान पर ऑस्‍ट्रेलिया के अजेय रहने के रिकॉर्ड को भारत ने तोड़ा था. ऋषभ पंत ने मैच के आखिरी वो करके दिखाया जो तीन दशक तक कोई भी टीम उस पिच पर नहीं कर पाई थी.

माइकल वॉन ने भारत को कहा था डरपोक

ब्रिसबेन में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भारतीय टीम कड़े कोविड प्रोटोकॉल में वहां खेलने से अनाकानी कर रही थी. इसी बीच इंग्‍लैंड की टीम के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन का बयान सामने आया, जिसमें उन्‍होंने अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी वाली युवा टीम पर आरोप लगाया था कि वो गाबा की पच से डर गई है. यही वजह है वो वहां खेलने को तैयार नहीं हैं.

भारतीय दिग्‍गज नहीं थे उपलब्‍ध

इस मुकाबले में भारतीय टीम के तत्‍कालीन कप्‍तान विराट कोहली,  रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी उपलब्‍ध नहीं थे. ये क्रिकेटर्स या तो चोटिल थे अन्‍‍‍‍‍‍यथा किसी वजह से इस सीरीज का हिस्‍सा नहीं बन पाए थे. अंत में ब्रिसबेन में टीम गई और ऋषभ पंत की करिश्‍माई पारी से भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के गाबा की पिच पर अजेय रहने के घमंड को चकनाचूकर कर दिया.

पांचवें दिन तक ड्रॉ का था इरादा

भारत ने तीन विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया. पांचवें दिन का खेल शुरू हुआ तो भारत का स्‍कोर बिना विकेट गंवाए चार रन था. जीत के लिए 324 रन की दरकार थी. इतना विशाल लक्ष्‍य असंभव जैसा था. उम्‍मीद की जा रही थी कि जैसे-तैसे टीम इंडिया अगर पूरा दिन निकाल देती है तो मुकाबला ड्रा करने में सफल हो जाएगी. ऋषभ पंत ने नौ चौकों और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 89 रन ठोककर जीत दिलाई.

जब गाबा की दुर्लभ पिच पर अकेले मैच जिता ले गया था भारतीय बल्‍लेबाज…क्‍या मीरपुर में भी बनेगा तारनहार?

  • Share This: