• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
क्रीमी पास्ता सलाद बनाने की विधि

क्रीमी पास्ता सलाद बनाने की विधि

  • By Admin
  • 8
  • Comments (04)

क्रीमी पास्ता सलाद बनाने की विधि

आज हम आपके लिए क्रीमी पास्ता सलाद रेसिपी इन हिंदी Creamy Pasta Salad Recipe In Hindi लाए हैं। पास्‍ता सलाद Pasta Salad खाने में बेहद टेस्‍टी होता है। यह बनाने में बेहद आसान है और बच्‍चों को भी पसंद आता है। तो फिर सोच क्‍या रहे हैं, झटपट क्रीमी पास्ता सलाद बनाने की विधि ट्राई करें। हमें यकीन है कि क्रीमी पास्ता सलाद रेसिपी इन हिंदी Creamy Pasta Salad Recipe In Hindi आपको जरूर पसंद आएगी।

आवश्यक सामग्री :

पास्ता_Oasta – 100 ग्राम,
मेयोनीज_Mayonnaise – 200 ग्राम,
क्रीम_Cream – 100 ग्राम,
टमाटर_Tomato – 02 नग,
प्‍याज_Onion – 01 नग,
खीरा_Cucumber – 01 नग,
जैतून_Black Olive – 7-8 (इच्छानुसार),
नमक_Salt – 1/2 छोटा चम्‍मच।

क्रीमी पास्ता सलाद बनाने की विधि :

क्रीमी पास्ता सलाद रेसिपी इन हिंदी Creamy Pasta Salad Recipe In Hindi के लिए सबसे पहले एक भगोने में पानी उबालें।
जब तक पानी उबल रहा है, प्‍याज और खीरा को छील लें। इसके बाद सभी चीजों को धो कर बारीक काट लें।
जब भगोने का पानी उबलने लगे, इसमें पास्‍ता और नमक डालें और थोड़ा नर्म होने तक पका लें।
पास्‍ता नर्म होने पर गैस बंद कर दें और पास्‍ता का पानी छान कर निकाल दें। इसके बाद पास्‍ता को ठंडा हो जाने दें।
ठंडा होने पर पास्‍ता को एक प्याले में डालें। प्‍याले में कटी हुई सब्जियां, और क्रीम डालें और अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें। इसके बाद बाउल को एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
लीजिए, क्रीमी पास्ता सलाद बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। अब आपका स्‍वादिष्‍ट पास्‍ता सलाद Pasta Salad तैयार है। इसे फ्रिज से निकालें और सर्व करें।

साथ ही आप हमारी पॉपुलर भी ट्राई करें। यकीन जानें Creamy Pasta Salad Recipe In Hindi की तरह ये रेसिपी भी आपको पसंद आएंगी।

 keywords: pasta in hindi, cheese pasta recipe in hindi, pasta salad recipe, salad recipes in hindi, pasta recipes, easy salad recipes, macaroni salad recipe, pasta banane ki recipe

क्रीमी पास्ता सलाद रेसिपी (creamy pasta salad recipe) एक प्रसिद्ध इटालियन रेसिपी है जो कि बनाने में आसान, खाने में बेहद स्वादिष्ट और विशेषतः छुट्टियों के समय में बनने वाले व्यंजनों में से एक लोकप्रिय व्यंजन है.

क्रीमी पास्ता सलाद रेसिपी को “क्वीन ऑफ़ आल पास्ता सेलेड्स” के रूप में जाना जाता है और यह रेसिपी अपने रंच फ्लेवर की वजह से बेहद पसंद की जाती है. इसे एक बेहतरीन साइड डिश के रूप में परोसा जाता है, साथ ही यह लंच/डिनर के लिये भी एक अच्छा और पसंद किया जाने वाला विकल्प है.

क्रीमी पास्ता सलाद रेसिपी (creamy pasta salad recipe) एल्बो पास्ता और ताज़ा सब्जियों जैसे : टमाटर, लाल, हरी और पीले रंग की शिमला मिर्च, ओलिवस एवं प्याज़ के द्वारा बनाई गई है. क्रीम और मेयोनीज़ से की गई ड्रेसिंग और सब्ज़ियों के साथ क्रीम का संतुलन इसे एक अनोखा स्वाद और आकर्षक लुक प्रदान करता है.

नीचे पोस्ट में आप क्रीमी पास्ता सलाद रेसिपी (creamy pasta salad recipe) की विस्तृत विधि पढ़िये और मुंह में पानी ला देने वाली इस रेसिपी का अपने परिवार के साथ लुत्फ़ उठाइए.

क्रीमी पास्ता सलाद रेसिपी : विध

एक चौड़े मुंह वाले बर्तन में पानी उबालिये और इसमें थोड़ा सा नमक मिलाइये.
इसमें पास्ता को थोड़ा नर्म होने तक पकाइये.
इसे गर्म पानी से निकाल कर तुरंत ठंडे पानी में डालिये और निकाल लीजिये.
एक प्याले में उबला हुआ पास्ता और सभी सब्जियां डालिये.
इसमें मेयोनीज़ और क्रीम डालिए .
अब इन सभी को अच्छी तरह मिलाइये.
  1. कुछ देर के लिए अपने स्वादिष्ट पास्ता सलाद को फ्रिज में रखिये और फिर एकदम ठंडा परोसिये.
    • क्रीमी पास्ता सलाद रेसिपी (creamy pasta salad recipe) में आप अपनी मनभावन सब्जियां, फल, उबले अंडे, चिकन और हैम का प्रयोग भी कर सकते हैं या फिर इनके संयोजन से भी इस रेसिपी को बनाया जा सकता है.
     
     
     
     
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

क्रीमी पास्ता सलाद बनाने की विधि

  • Share This: