• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
लौकी-मूंगफली का सूप, बरकरार रहेगी एनर्जी

लौकी-मूंगफली का सूप, बरकरार रहेगी एनर्जी

  • By Admin
  • 8
  • Comments (04)

लौकी-मूंगफली का सूप, बरकरार रहेगी एनर्जी

नवरात्रि के पवित्र नौ दिनों में अगर आपने भी उपवास रखा है तो खुद को एनर्जेटिक बनाए रखने के लिए लौकी-मूंगफली से तैयार सूप ले सकते हैं. लौकी मूंगफली का सूप आप दिन की शुरुआत के साथ बीच-बीच में कभी भी ले सकते हैं. ये स्वादिष्ट होने के साथ ही पौष्टिकता से भरपूर होता है. लौकी में विटामिन सी, के और कैल्शियम होता है जो कि शरीर को ठंडक देने में मदद करता है. लौकी-मूंगफली का सूप व्रत के दौरान डाइजेशन को भी बेहतर रखने में मदद करता है. लौकी-मूंगफली का सूप न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि इसे बनाना भी आसान है. आप इसे ठोस फलाहार के साथ भी ले सकते हैं. आइए जानते हैं लौकी-मूंगफली का सूप बनाने की बेहद आसान विधि.

लौकी-मूंगफली का सूप बनाने के लिए सामग्री

लौकी – 1
मूंगफली – 2 टेबलस्पून
अदरक – 1 टी स्पून
राजगीरा आटा – 1 टेबलस्पून
पुदीना पत्ते – 5-6
हरी मिर्च – 1
काली मिर्च पाउडर – 1 चुटकी
जैतून तेल – 1 टी स्पून
क्रीम – 1 टेबलस्पून
सेंधा नमक – स्वादानुसार

लौकी-मूंगफली का सूप बनाने की विधि

लौकी-मूंगफली का सूप बनाने के लिए सबसे पहले मूंगफली दानों को साफ कर कढ़ाही में डालकर सेंक लें. इसके बाद उन्हें एक बर्तन में निकालकर मसलें और दानों से छिलके अलग कर दें. अब लौकी के टुकड़े कर लें. इसके बाद कुकर में लौकी के टुकड़े, कटी हरी मिर्च, अदरक डाल दें. इसमें चुटकीभर सेंधा नमक और सिके मूंगफली दाने डालें. इसके बाद जरूरत के मुताबिक पानी डालकर कुकर का ढ़क्कन लगाकर 2 सीटी लगाएं. अब एक पैन में 1 चम्मच जैतून का तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें राजगीरा आटा डाल दें और आंच धीमी कर आटा भूनें. ध्यान रखें कि आटा ज्यादा नहीं भूनना है. आटा सिकने के बाद इसे कुकर में लौकी के सूप में डालकर ब्लेंडर की मदद से मिला लें. इसके बाद इसमें पुदीना पत्ते और काली मिर्च पाउडर डाल दें और 2-3 मिनट तक और पकने दें. अब सर्विंग बाउल में सूप को निकालें और उस पर क्रीम गार्निश कर गर्मागर्म सर्व करें.

  • Share This: