• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
प्रेगनेंसी कैटेगरी में आपको प्रेगनेंसी से जुड़े हर सवाल का जवाब

प्रेगनेंसी कैटेगरी में आपको प्रेगनेंसी से जुड़े हर सवाल का जवाब

  • By Admin
  • 4
  • Comments (04)

प्रेगनेंसी

डॉक्‍टर्स प्रेगनेंसी के नौ महीनों को 3 तिमाही में बांटते हैं, हर तिमाही में 3 महीने आते हैं। पहली तिमाही सप्ताह 1 से शुरू होती है और सप्ताह 12 तक चलती है। दूसरी तिमाही सप्ताह 13 से सप्ताह 15 तक रहती है। जबकि अंतिम और तीसरी तिमाही सप्ताह 28 से शुरू होती है और बच्चे के जन्म पर समाप्त होती है। हमारी प्रेगनेंसी कैटेगरी में आपको प्रेगनेंसी से जुड़े हर सवाल का जवाब डॉक्‍टर द्वारा बताए फैक्‍ट्स के आधार पर मिलेगा। आप यहां इनफर्टिलिटी, गर्भधारण के तरीके, कन्‍सीविंग, प्रेगनेंसी गाइड, लेबर और ब्रेस्‍टफीडिंग से जुड़ी हर जानकारी आसान शब्‍दों में पढ़ सकते हैं।

 

प्रेगनेंसी के दौरान पेट ज्यादा टाइट रहना है खतरनाक, इन तरीकों से करें पेल्विक प्रेशर को कम

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है और ऐसा न करने पर कई बार गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। देखा गया है कि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को पेट और पेल्विक एरिया में काफी दबाव महसूस होता है और इस कारण से उनका पेट भी टाइट रहता है। पेट टाइट रहने से सिर्फ गर्भवती महिला को ही परेशानी नहीं होती है, बल्कि यह गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए भी काफी हानिकारक हो सकता है। अगर आपको भी गर्भावस्था के दौरान पेट टाइट महसूस होता है, तो चिंता की जरूरत नहीं है। हम आपको इस लेख में ऐसे आसान तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जो गर्भावस्था के दौरान टाइट पेट को ढीला करने में मदद कर सकता है।

1. समय पर पानी पीते रहें

अगर गर्भावस्था के दौरान भी आपका पेट टाइट हो रहा है, तो आपको पानी पीना छोड़ने की जरूरत नहीं है। लेकिन बहुत ज्यादा ठंडा पानी न पीएं। समय-समय पर पानी पीते रहें और थोड़ी सी देर के लिए भी पेशाब को रोकने की कोशिश न करें। ऐसा करने से गर्भवती महिलाओं को ज्यादा टाइट पेट को ढीला करने में काफी मदद मिलती है।

2. देर तक एक जगह पर न बैठें

ज्यादा देर तक एक जगह पर बैठे रहना भी काफी खतरनाक हो सकता है और ऐसा करने से गर्भवती महिलाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस लेख में जानें किस प्रकार से इन समस्याओं का सामना किया जा सकता है।

3. पेट की हल्की सिकाई

पेट की हल्की-हल्की सिकाई करने से भी कुछ हद तक प्रेशर को कम किया जा सकता है। खासतौर पर सर्दियों में ऐसा करने से आपको फायदा मिलता है। हालांकि ध्यान रहे ज्यादा गर्म सिकाई करने से आपको गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताएं भी हो सकती है, इसलिए कम आंच के साथ ही अपने पेट के टाइट हिस्से की सिकाई करें।

4. फाइबर युक्त डाइट लें

कब्ज व पाचन से जुड़ी समस्याएं गर्भावस्था के दौरान पेट टाइट होने के पीछे का कारण हो सकता है। ऐसे में ऐसा खाना लें जिसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर भी शामिल हो। फाइबर युक्त डाइट लेने से कब्ज की समस्याएं नहीं रहती है, जिस से पेट व पेल्विक का प्रेशर कम करने में मदद मिल सकतीा है।

डॉक्टर को दिखाना है जरूरी

हालांकि, अगर आपको ज्यादा टाइट महसूस हो रहा है या फिर इसके कारण अन्य तकलीफों का सामना भी करना पड़ रहा है, तो ऐसे में अपने गाइनेकोलॉजिस्ट से बात करें। डॉक्टर स्थिति की जांच करके आपको दवाएं दे सकते हैं। साथ ही अगर डॉक्टर को कुछ अन्य गड़बड़ी महसूस होती है, तो वे अल्ट्रासाउंड की मदद से भी इसकी जांच कर सकते हैं।

प्रेगनेंसी कैटेगरी में आपको प्रेगनेंसी से जुड़े हर सवाल का जवाब

  • Share This: