• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
यह स्टडी टिप्स करेंगी आपको परीक्षा के लिए तैयार

यह स्टडी टिप्स करेंगी आपको परीक्षा के लिए तैयार

  • By Admin
  • 10
  • Comments (04)

यह स्टडी टिप्स करेंगी आपको परीक्षा के लिए तैयार

“परीक्षा” का शब्द सुनते ही कई छात्रों को तनाव तो ज़रूर आता होगा। यह प्रश्न जो आपके दिमाग में रहता है कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें। स्टडी टिप्स हर छात्र चाहता है। अब तो परीक्षा आने वाली है विद्यार्थियों को एग्ज़ाम के लिए बहुत सारी चिंताएं होती होंगी। तो आइए हम आपको कुछ टिप्स शेयर करेंगे जिससे आप अच्छे अंक लाकर अव्वल आएंगे। हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हम अच्छे से परीक्षा की तैयारी करते हैं परंतु परीक्षा में छोटी-छोटी गलतियों के कारण हम अच्छे मार्क्स नहीं ला पाते और दुःखी हो जाते हैं। आइए इस ब्लॉग में विस्तार में जानते हैं कि Study Tips in Hindi कैसे करें।

 

परीक्षा की तैयार-

  1. एक लक्ष्य ज़रूर चुनें 
  2. हमेशा नियमित आत्म परीक्षण दें
  3. परीक्षा के पहले पढ़ाई पर निर्भर ना रहें
  4. हमेशा मन को शांत रखें
  5. परीक्षा के आखिरी दिनों में रिविज़न के लिए टाइम बचा कर रखें
  6. टाइम टेबल बनाएं
  7. क्लास डिस्कशन में भाग लें
  8. पढ़ाई करते समय बीच में थोड़ा सा विश्राम करें
  9. किसी की भी सहायता लेते समय शर्माएं नहीं
  10. पढ़ाई करने से पहले उसका टाइम टेबल बनाएं

हमेशा नियमित आत्म परीक्षण दें

एक नई अभियान की शुरुआत करें, हर दिन अपना आत्म परीक्षण देने का प्रयास करें। अपने दिन भर में जो भी पढ़ा हो उसे छोटे-छोटे पॉइंट्स में अपने खुद की बुक में लिखें, फिर उसके निर्धारित प्रश्नों को बिना देखे लिखने की कोशिश करें। फिर उसको अपने दोस्त या शिक्षकों के सहायता लेकर टेस्ट ले, अगर यह मुमकिन नहीं है तो आप खुद ही अपने आंसर शीट को चेक करें। यह करने से आपको पता चलेगा कि आपकी कहां पर गलतियां हो रही है, और यह गलतियां वापिस भविष्य में ना दोहराएं इस बात पर खासकर कर ध्यान दें।

एक लक्ष्य ज़रूर चुनें

सबसे पहले अपने लिए एक लक्ष्य चुनें उसके बाद सोचियेगा की परीक्षा की तैयारी कैसे करें। क्योंकि जब आपको यही नहीं पता कि मुझे क्या करना है? कितने परसेंट अंक लेने हैं तो आप उसके अनुसार पढ़ाई करने में मुश्किल होगी। इसलिए पहले अपना एक लक्ष्य सेट करें।

परीक्षा के पहले पढ़ाई पर निर्भर ना रहें

जो भी स्कूल में पढ़ाया जाता है उसे उसी दिन घर पर आकर पड़े ,उसे परीक्षा तक ना रखें। यह करने से आपको जो भी पढ़ाया है स्कूल में वह उसी दिन समझ में आ जाता है अगर ना आया हो तो आप दूसरे दिन जाकर अपने शिक्षक से उसके बारे में पूछ सकते हैं। यह चीज़ अगर आप रोज़ घर पर आकर करेंगे तो आप परीक्षा के समय रिलैक्स और शांत रहेंगे।

हमेशा मन को शांत रखें

परीक्षा के समय अपना मन हमेशा शांत रखें रिसर्च के द्वारा यह पाया गया है कि एक शांत मन चार गुनी ज्यादा चीज याद रख सकता है और बेहतर कर सकता है। इसलिए परीक्षा के समय अपना मन हमेशा शांत रखें।

यह स्टडी टिप्स करेंगी आपको परीक्षा के लिए तैयार

  • Share This: