• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
30 दिन में Typing Speed कैसे हासिल करें

30 दिन में Typing Speed कैसे हासिल करें

  • By Admin
  • 10
  • Comments (04)

30 दिन में Typing Speed कैसे हासिल करें

1. Basics मजबूत कीजिये

ये भी बिलकुल वैसे ही है जैसे कि आप गणित में पहले जोड़ घटाव सीखे थे और उसके बाद सवाल हल करना, तो यहाँ जो Basics हैं वो हैं Keyboard की Keys, आप जो भी Software प्रयोग करें, उसमें सबसे पहले जो Fingers को सेट करने की Exercise होती है उसे अच्छे से करें, यदि उसे आप अच्छे से करते हैं तो आपको अधिक से अधिक 1 सप्ताह लगेगा, Basics को Clear करने

 

2.आत्मविश्वास

दुनिया में कोई भी काम करने के लिये जो सबसे जरूरी चीज है, वही Typing सीखने के लिये भी जरूरी है, अपने ऊपर भरोसा कीजिए की आप सीख सकते हैं और Typing तो बहुत छोटी चीज है आप कुछ भी कर सकते हैं, अरे जब कोई दूसरा Typing सीख सकता है तो आप क्यों नहीं?

 

3.जल्दबाज मत बनिये

Typing सीखना बेहद धैर्य का काम है, इसमें जल्दबाजी बिलकुल मत कीजिए कि आप सोचें कि मैं एक ही सप्ताह में सीख जाऊं, पर हाँ आप 1 माह में अवश्य सीख सकते हैं, यदि आप जल्दबाजी में सीखने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है कि आप या तो बेहद सारी गलती करें जिन्हें फिर सुधारने में आपको महीनों लग जायें, तो इसलिये धैर्य रखें

 

4.ये बात सबसे जरूरी है

जब आप Typing सीख रहे होंगे तो हो सकता है एक सप्ताह के बाद आपको लगने लगे कि आपको typing आ गयी, और अगले ही सप्ताह आपको लगने लगे कि बिलकुल नहीं आयी, ये बिलकुल सामान्य है, और किसी भी नयी चीज को सीखने में ये पड़ाव आते हैं तो ना ज्यादा खुश होना है और ना ही उदास, बस लगे रहना है

 

5.अभ्यास कैसे करें ताकि स्पीड बढे ?

जब आपके Basics Clear हो जायें और आप paragraph Type करने लग जायें तो इन बातों का ध्यान रखें

सबसे पहले जो शब्द सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाते हैं उनकी अलग से खूब Practice करें जैसे – The, in, on, of, towards, into, is, are, am, was, were…. etc

एक बेहद सरल सा Paragraph चुनें और उसे 3 -4 दिन तक लगातार रोज 8-10 बार Type करें |

30 दिन में Typing Speed कैसे हासिल करें

  • Share This: