• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
कम समय में एग्जाम की तैयारी करने के तरीके

कम समय में एग्जाम की तैयारी करने के तरीके

  • By Admin
  • 10
  • Comments (04)

कम समय में एग्जाम की तैयारी करने के तरीके

1. कम समय में एग्जाम की तैयारी करने के तरीके

2. छोटे नोट्स बनाएं

एग्जाम आने से पहले हमें सारे सब्जेक्ट के शॉर्ट नोट्स बनाने चाहिए. जिनकी मदद से हम तैयारी करते समय आसानी से पढ़ पाए. और साथ ही साथ सारे सब्जेक्ट का रिवीजन करने में हमें कम समय लगे.

 

3. बीच-बीच में ब्रेक लेकर पढ़ाई करें

अगर आप लोग एग्जाम की तैयारी के लिए उसके अगले दिन लगातार पढ़ते रहेंगे तो एक समय ऐसा आएगा कि आपको कुछ भी याद ना रहे. तो इसका सबसे अच्छा समाधान यह है कि आप 10 या 15 मिनट के ब्रेक लेते रहे जिसकी वजह से आप अपनी पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा मन लगा पाए.

 

4. एकांत और शांत जगह चुने पढ़ाई के लिए

एग्जाम की तैयारी करते समय एकांत में रहना चाहिए. क्योंकि अगर आपके पास में कोई बैठा हो तो आपका ध्यान विचलित आसानी से हो सकता है. और अगर आप रूम बंद कर के अंदर पढ़ाई करेंगे तो, बाहर की आवाजें भी आपको परेशान नहीं कर पाएगी.

 

5. पिछले साल का प्रश्न पत्र जरूर पढ़ें

यह आखिरी वाला टेप सबसे महत्वपूर्ण है. आपको प्रीवियस ईयर्स के जितने भी क्वेश्चन पेपर है. उनमें से सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों को जरूर पढ़ना चाहिए. क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि वही पेपर में से सवाल आपके पेपर में भी आ जाए.

 

6. टाइम टेबल बनाएं

आप सब लोगों ने यह बात तो सुनी होगी कि जितने भी महान व्यक्ति अभी तक बने हैं वह टाइम टेबल जरूर पालते थे. और आपको भी अपने एग्जाम की तैयारी के लिए एक टाइम टेबल जरूर बनाना चाहिए. और इसके बाद और टाइम टेबल के अनुसार अपने सिलेबस को बांट दें. और एक एक करके सारे चैप्टर्स की तैयारी करते रहे. अगर आप लोग यहां सारी बातों का ध्यान रखकर अपनी पढ़ाई करेंगे तो जरूर आपको अपनी एग्जाम में सफलता मिलेगी. जो जो चेपटर्स बड़े हो या फिर आप उन चैप्टर्स में कमजोर हो तो उन्हें अधिक समय प्रदान करें.

कम समय में एग्जाम की तैयारी करने के तरीके

  • Share This: