• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
सेल्फ स्टडी कैसे करते हैं?

सेल्फ स्टडी कैसे करते हैं?

  • By Admin
  • 10
  • Comments (04)

सेल्फ स्टडी कैसे करते हैं?

  1. 1 मानसिक सेहत पर विशेष ध्यान दें

  2. 2समय सारणी बनाकर रखे

  3. 3प्रैक्टिस सेट हल करने का प्रयास करें

  4. 4अपने स्टडी में समाचार पत्र शामिल करें

  5. 1  मानसिक सेहत पर विशेष ध्यान दें

    पढ़ाई करने के लिए सबसे जरूरी होता हैं, कि आप मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ्य रहें , क्योंकि पढ़ाई करना भी एक परीक्षा से कम नहीं होता है | इसलिए बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी करने के लिए आप हर सुबह उठ कर फ्रेश होने के बाद थोड़े समय के लिए व्यायाम कर लें | फिर कुछ समय बाद फूले हुए चना-बादाम का सेवन करें और फिर स्टडी करनी शुरू कर दें |  इस तरह की प्रक्रियाएं करने से आपका ध्यान एकत्रित बना रहेगा | 

  6. 2 समय सारणी बनाकर रखे 

    बिना लक्ष्य का जीवन अर्थात बिना मंज़िल तय किये आगे बढ़ने कभी – कभी व्यर्थ भी जा सकता है | इसलिए एक लक्ष्य बनाकर चले और उसी लक्ष्य के आधार पर पढ़ाई की शुरुआत करें | 

    इसके अलावा आपको हर विषय की एक समय सारणी बनाकर रखना होगा, क्योंकि यदि आप हर विषय पर समय के अनुसार फोकस करेंगे, तो आप हर एक विषय की तैयारी अच्छे से कर सकते है और सभी विषयों में अच्छे नंबर प्राप्त करने में भी सफल हो सकते है | इसलिए स्टडी करने के लिए समय सारणी बनाना बहुत ही आवश्यक होता है 

  7. 3 प्रैक्टिस सेट हल करने का प्रयास करें

    आप लगातार पढ़ाई करने के साथ-साथ पुराने व पिछले वर्ष के पेपरों को हल करने का प्रयास करें, ताकि आपको पेपर से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त हो सके, क्योंकि अधिकतर कोचिंग सेंटरों में एक प्रैक्टिस कराने के लिए एक साल के पेपरों को हल कराया जाता है | इसके अलावा आप पढ़े हुए विषयों की भी प्रैक्टिस समय-समय पर करते रहें | इससे आपको अपनी तैयारी का अनुभव हो जाएगा |  

    4  अपने स्टडी में समाचार पत्र शामिल करें

    समाचार पत्र भी स्टडी करने का सबसे सही तरीका माना जाता हैं, क्योंकि यदि आपको किसी पश्न का उत्तर नहीं आ रहा है, तो समाचार पत्र के माध्यम से या फिर किसी ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते है, इससे आपको कहीं भी कोचिंग पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आप आसानी के साथ बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी कर सकते है |   

    इसके अलावा समाचार पत्र में आपको और भी कई मनोरजंन वाली बातें भी पढ़ने को मिलेंगे, जिससे आप पढ़ाई करते समय बिलकुल भी बोरियत नहीं महसूस करेंगे, क्योंकि कभी-कभी लगातार पढ़ाई करने से बोरियत महसूस होने लगती है | इसलिए सेल्फ स्टडी करते समय आप समाचार पत्र भी अपने पास रख सकते है |  

सेल्फ स्टडी कैसे करते हैं?

  • Share This: