• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
पढाई की जबरदस्त टिप्स

पढाई की जबरदस्त टिप्स

  • By Admin
  • 10
  • Comments (04)

पढाई की जबरदस्त टिप्स

Study Tips: 1. मनोदशा निर्धारित करे

केवल आप ही जानते हो की आपको कौनसे काम करने है। क्या आप हलके बैकग्राउंड म्यूजिक में कोई काम कर सकते हो? या शुरू करने से पहले यदि आपके सामने खाना रखा हो?

मेरे हिसाब से आप सुबह-सुबह और क्लासेस में ही अच्छी तरह से पढ़ सकते हो। हो सकता है की आप रात में जागने वाले उल्लू भी हो जिनका दिमाग रात में 1 से 3 के बिच अच्छा काम करता हो।

यह कोई मायने नही रखता की आपका मूड कैसा है, बल्कि ये मायने रखता है की आप अपने काम के प्रति कितने ईमानदार हो और काम करने की कितनी इच्छा आपमें है।

Study Tips: 2. अभ्यास समूह (स्टडी ग्रुप) ढुंढने की कोशिश करे

जब आप एक सही स्टडी ग्रुप ढुंढने में सफल होते हो तो आप आसानी से कठिन विषय और कोर्स मटेरियल को भी आसानी से हल कर लेते हो।

हमेशा इस मुहावरे को याद रखे,

Study Rules: 3. टाइम-मैनेजमेंट

ये वह समय नही है जो आपने पढाई करने में बिताया। बल्कि ये वह समय है की उस समय में आपने क्या हासिल किया। 40 घंटे की परीक्षा की पढाई करने में बिताना और अंत में उसमे केवल C ग्रेड मिलना, मतलब आप अपने समय को व्यर्थ गवा रहे हो।

इसलिये आपको अपने स्टडी प्लान को विकसित करने की जरुरत है और समय का सदुपयोग करने की जरुरत है तभी आप बेहतर परिणाम (रिजल्ट) पा सकते हो।

Study Tips: 4. ध्यान

ध्यान केंद्रित करने की योग्यता का होना छात्रो में पायी जाने वाली मुख्य योग्यताओ में से एक है। क्योकि हर वक्त पढाई करते समय आपके आस-पास का वातावरण शांत नही हो सकता।

इसीलिये आपको पढाई करते समय विषय पर ध्यान केंद्रित करने की जरुरत है। आपको अपना पूरा ध्यान अपने विषय पर ही देना चाहिये।

Study Tips: 5. बोझ ना बनाये

अगर आपने अपनी पढाई को बोझ बना लिया है तो आप इसे आज ही छोड़ दे और कोई और रास्ता अपना ले क्योकि बोझ के साथ पढ़ाई नहीं होती। पढाई का बोझ लेकर आप केवल किताबो के साथ रह सकते है उनमे लिखा ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकते है।

आप पढ़ी को सामान्य तरीके से, इससे प्यार करने की कोशिश करे, इसकी अहमियत समझे और फिर पढाई करे। बोझ बनाकर पढने से आपके नम्बर नहीं आयेगे बल्कि इसे हल्का बनाये और इसमें अपना इंटरेस्ट जगाने की कोशिश करे।

Study Tips: 6. टुकडो में पढने से बचे

अक्सर देखा जाता है की बच्चे टुकडो में पढ़ते है यानी की कुछ देर पढ़ाई की और फिर उठ के चल गए और फिर सोने लगे और फिर पढने लगे। आप ऐसा ना करे नहीं तो आप कुछ भी कवर नहीं कर पायेगे। आप एक साथ पढ़े, भले ही एक घंटा पढ़े लेकिन एक साथ पढ़े। ऐसे में आपकी सिटिंग कैपिसिटी बढ़ेगी और आप अधिक अच्छे तरीके से एग्जाम में लिख सकेगे जिससे आपके अच्छे नम्बर आएगे।

Study Tips: 7. हर सब्जेक्ट बेहतर ना करे

अक्सर देखा जाता है की हम हर एक सब्जेक्ट में अधिक नम्बर लाने की फिराक में रहते है जबकि ऐसा सम्भव सबके साथ नहीं होता है। हर इंसान का कोई ना कोई एक विषय कमजोर होता है लेकिन उसके एवज में दूसरा विषय मजबूत होता है जो की कमजोर वाले विषय का नम्बर कवर कर देता है। आप भी ऐसा ही करे की आपके कमजोर वाले विषय को थोडा मजबूत और मजबूत वाले विषय को और अधिक मजबूत बनाये और फिर आप देखेगे की आपके नम्बर अच्छे आने लग जायेगे।

पढाई की जबरदस्त टिप्स

  • Share This: