• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
सर्दियों में गुलाबी और रेशम सी त्वचा पाने के लिए गुलाब से बनने वाले इन फेस पैक को करें ट्राय

सर्दियों में गुलाबी और रेशम सी त्वचा पाने के लिए गुलाब से बनने वाले इन फेस पैक को करें ट्राय

  • By Admin
  • 2
  • Comments (04)

सर्दियों में गुलाबी और रेशम सी त्वचा पाने के लिए गुलाब से बनने वाले इन फेस पैक को करें ट्राय

चेहरे की सुंदरता का असली मेकअप से नहीं बल्कि चेहरे की चमक, खूबसूरती और ताजगी से जुड़ा है। जिसे बढ़ाने के लिए महिलाएं पॉर्लर में तरह-तरह के मंहगे ट्रीटमेंट्स लेती हैं। जो नो डाउट कुछ ही समय में चेहरे का ग्लो तो बढ़ा देते हैं लेकिन लंबे समय तक इनका प्रयोग करते रहने से इनमें मौजूद कैमिकल की वजह से चेहरे की चमक फीकी होती जाती है। तो चेहरे की नेचुरल ब्यूटी को बरकरार रखने, गुलाबी रंगत पाने के लिए जितना हो सके घरेलू और नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल करें। जिनमें से एक है गुलाब की पंखुड़ियां, जिनका इस्तेमाल बरसों से महिलाएं खूबसूरती निखारने के लिए करती आई हैं। तो जानते हैं गुलाब से बनने वाले फेस पैक को बनाने और लगाने के तरीकों को बारे में।

 

एलोवेरा और गुलाब का पैक

गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बना लें। इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से धो लें। त्वचा चमक उठेगी।

दही और गुलाब का पैक

दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है। जो त्वचा के नेचुरल ग्लो को बढ़ाने का काम करता है। तो इसके साथ भी गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल बेजान से चेहरे में जान डालता है। एक बाउल में गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें दही और शहद मिलाएं। सारी चीज़ों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद पानी से धो लें।

कच्चा दूध और गुलाब का फेस पैक

गुलाब की ताजी पंखुड़ियों को कच्चे दूध में डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। दूध बहुत ज्यादा मात्रा में नहीं डालना है। इसके अलावा दूसरा ऑप्शन है गुलाब की पत्तियों, कच्चा दूध और थोड़ा सा बेसन मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। चेहरे के साथ गर्दन पर भी लगाएं। 15 - 20 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें। गुलाबी निखार के साथ ही इससे डेड स्किन की प्रॉब्लम भी दूर होती है। 

सर्दियों में गुलाबी और रेशम सी त्वचा पाने के लिए गुलाब से बनने वाले इन फेस पैक को करें ट्राय

  • Share This: