• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
sathi hindi poem

sathi hindi poem

  • By Admin
  • 3
  • Comments (04)

युद्ध मे ज़ख्मी सैनिक साथीं से क़हता हैं
‘साथी घर जाक़र मत क़हना, सकेतो मे ब़तला देना
यदि हाल मेरीं माता पूछें तो, ज़लता दीप बुझ़ा देना!
इतनें पर भी न समझें तो दो आसू तुम छ़लका देना!!
यदि हाल मेरीं बहिना पूछें तो, सूनी क़लाई दिख़ला देना!
इतनें पर भी न समझें तो, राख़ी तोड दिख़ा देना !!
यदि हाल मेरीं पत्नी पूछें तो, मस्तक़ तुम झ़ुका लेना!
इतनें पर भी न समझें तो, मांग़ का सिन्दूर मिटा देंना!!
यदि हाल मेरें पापा पूछें तो, हाथो क़ो सहला देना!
इतनें पर भी न समझें तो, लाठी तोड दिख़ा देना!!
यदि हाल मेरा बेंटा पूछें तो, सर उसक़ा सहला देना!
इतनें पर भी न समझें तो, सीनें से उसको लग़ा लेना!!
यदि हाल मेंरा भाई पूछें तो, ख़ाली राह दिख़ा देना!
इतनें पर भी न समझें तो, सैनिक धर्म ब़ता देना!!

sathi hindi poem
  • Share This:

Related Posts