• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
is desh ki hai bimari hindi poem

is desh ki hai bimari hindi poem

  • By Admin
  • 3
  • Comments (04)

इस देश की है बीमारी, यह भूखे भ्रष्टाचारी
जिस थाली में खाना खाते, यह छेद उसी में करते है.
लात गरीब के पेट पर मार, घर अपना ये भरते है

इस देश की है बीमारी, ये धनवान भिखारी

ले हाथ कटोरा घर घर जाते मोसम जो चुनावों का आता
अल्लाह के नाम पर दे दे वोट, गाना बस इनको एक ही आता.

इस देश की है बीमारी, ये मूल्यों के व्यापारी
नीलम देश को कर दे ये, जो इनका बस चल जाये
भारत माँ को कर शर्मिंदा, ये उसकी कोख लजाये.

इस देश की है बीमारी, ये दानव अत्याचारी
खून चूसकर जनता का, ये अपना राज चलाये
जो खाली रह गया इनका पेट, नरभक्षी भी बन जाये

इस देश की है बीमारी, देखो इनकी गददारी
गाय का चारा खाते ये, कोयले की कालिख लगाते ये
धरती माँ का सोदा कर, उसको भी नोच खाते ये

इस देश की है बीमारी, ये भूखे भ्रष्टाचारी.

 

is desh ki hai bimari hindi poem
  • Share This:

Related Posts