• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
fulo ke jaisi musan hindi poem

fulo ke jaisi musan hindi poem

  • By Admin
  • 3
  • Comments (04)

फूलो के जैसी मुस्कान सी है,
वह सुरों में पिरोई हुई राग सी है ।।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।

रिश्तो की एक अलग पहचान सी है,
उसके आने से महक उठा घर आँगन ।
पांव में पहने घुंघरूओ की मीठी आवाज सी है ।।

बागो में उड़ती तितली सी है,
जुगनू की तरह चमकने वाली चमक सी है ।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।

तारो से भी ज्यादा चमकने वाली,
परियो की रानी है वो ।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।

हंसी मजाक करने वाली,
छोटी -छोटी बातो पर रूठने वाली ।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।

सावन में बरसात की तरह,
बागो में फूलो की तरह ।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।

अपनी मीठी मीठी बातो से मुझे मनाने वाली,
एक भोली से गुड़िया की तरह ।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।

fulo ke jaisi musan hindi poem
  • Share This:

Related Posts