• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
खुद से प्यार करना सीखे khud se pyaar karana seekhe

खुद से प्यार करना सीखे khud se pyaar karana seekhe

  • By Admin
  • 4
  • Comments (04)

खुद से प्यार करना सीखे khud se pyaar karana seekhe

जो खुद से प्यार करता है वही दूसरे से प्यार कर सकता है क्या यह सही है ?

हमे आजकल बहुत कुछ शिखाया जाता है और हमारे सीखने वाली सूची में बहुत सारे टॉपिक्स लिखे रहते है, लेकिन सबसे ऊपर जो रहना चाहिए वो मिसिंग रहता है। और वो मिसिंग वाली टॉपिक्स है की "खुद से प्यार करे" , "खुद से प्यार कैसे करे ?" "खुद से प्यार क्यों करे ?" और आज नीचे हम इसी टॉपिक्स पे कुछ लिखे है।

हर किसी ने बचपन से बस यहीं सीखा होगा बड़ों का आदर करना शिष्टता से बात करना मेहनत करना आदि.....

जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण था वह तो हमें सिखाया ही नहीं गया।

और यह जानने में कभी-कभी हमारी पूरी उम्र निकल जाती है।

खुद से प्यार करना, जी हाँ यह जानने में हमारी उम्र निकल जाती है कि हम खुद अपनी पहली जरूरत हैं।

और हम तो यह सीख कर बड़े हुए की खुद से प्यार करना स्वार्थी कहलाता है।

कैसे हम दूसरे को प्यार कर सकते है जब हम अपने अंतरतम को नहीं जानेंगे।

कभी -कभी पूरी जिन्दगी हम दूसरों को निस्स्वार्थ भावना से प्रेम बांटते गुजार देते हैं।

कभी हम अपने त्याग का मुल्य चाहते हैं।

और कभी जाके जब हमें त्याग और प्रेम की कद्र मिलती है तब लगता है झूठी ही सही लेकिन अस्तित्व साबित कर पाई।

खुद से प्यार करना सीखे khud se pyaar karana seekhe
  • Share This: