• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
Best Top 100 Diwali Shayari Status, SMS and Quotes | दीपावली पर शायरी

Best Top 100 Diwali Shayari Status, SMS and Quotes | दीपावली पर शायरी

  • By Admin
  • 1
  • Comments (04)

Top 100 Diwali Shayari Status, SMS and Quotes

Diwali Hindi Shayari and Status अगर आप भी Diwali  Hindi Shayari खोज रहे है तो आपको ईस website मे बहुत ही अच्छे अच्छे सभी तरह के Diwali  Hindi Shayari मील जायेंगे जैसे आप खोज रहे है दिवाली एक हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है। दिवाली बुराई पर अच्छाई की जीत और अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीत है। इस दिन को भारत ही नहीं पूरे विश्व में धूमधाम से दिवाली मनाई जाती है। इस दिन मां लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा की जाती है। ये त्यौहार लगातार 5 दिनों तक चलता है और सभी दिनों विशेष महत्व है। इस दिन लोग सभी को बधाई देते हैं।
 
 बदलती सियासत पर शायरों के अल्फ़ाज़ डाउनलोड करके Status पर लगायें और आंनद ले ओर दोस्तो अगर आपको ओर भी अच्छी अच्छी Category की shayari पढना ओर डाउनलोड करना चाहते है तो आपको ईस A2Z Solution website मे सभी तरह की Category की Shayari मिल जायेगी जो की आप अपने दोस्तो को  whatsapp,  Facebook,  instagram,  twitter,  hike,  messenger  या फिर अन्य माध्यम से share कर सकते है  |

 

पटाखो की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी,
ओर अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार !!

 

एक दुआ मांगते है,
हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें !!

 

चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ,
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ,
आज की रात फटाके जलाओ,
ये दिवाली को एक अलग अंदाज से मनाओ !!

 

जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली !!

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह दिवाली,
हमने तहे दिल से सलाम भेजा है !!

 

यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
धन और सूरत की बरसात करें यह दिवाली,
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं !!

 

रोशनी भी होगी होंगे चिराग भी,
आवाज भी होगी होंगे साज भी,
पर ना होगी उसकी परछाई ना उसकी आहट,
बहुत सुनी हो गया दिवाली बिन सनम कैसे मिलेगी मुझको राहत !!

 

तमाम जहां जगमगाया, फिर से रोशनी का त्यौहार,
दिवाली आया कोई तुमको हमसे पहले ना दे दे बधाई
इसलिए यह पैगाम ये मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया|
दिवाली की शुभकामनाएँ !!

 

दिवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपका जीवन खुशियों से भरा रहे,
दुनिया उजालों से रोशन हो,
घर पर सदा लक्ष्मी मां का आगमन रहे !!

 

मुस्कुराते हंसते दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर सभी,
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना !!

 

दिवाली आई, खुशिया लाई,
बिछडा था जिनके साथ बचपन में
फूलजदियाँ उनकी याद लाये.
क्या हुआ अगर साथ नहीं आज उनके
उनकी याद लिए ये दिवाली तो आये
हैप्पी दिवाली !!

 

होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी, गम का कभी नाम न हो,
आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,उन खुशियों का कभी साम न हो।
शुभ दीपावली… Happy Diwali !!

 

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार !!

 

घर मे धन की वर्षा हो
दीपो से चमकती शाम आए
सफलता मिले हर काम मे तुम्हे
खुशियो का सदा पैगाम आए !!

 

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है !!

 

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के ये दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो,
आप सभी को दिवाली मुबारक !!

 

डरती है उजाले से रात कितनी
भी काली हो जलाकर प्रेम का
दीपक मनाएं अपनी दिवाली !!

 

जीवन की खुशियों के खातिर मिलकर चलो,
ले स्नेह प्रण दिपोत्सव को बना दो सार्थक
हर दिल में दीप प्रज्वलित कर।
दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !!

 

नव दिप जले नव फुल खिले,
नित नई बहार मिले,
दिपावली के पावन अवसर पर आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले,
आपको मेरी ओर से दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ !!

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है !!

 

पूजा की थाली रसोई मे पकवान
आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम
हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहा
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान
दीवाली मुबारक हो !!

 

आए अमावस्या की सुहानी
रात माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपो के साथ धरती
पर चमकते सितारो की बारात !!

 

आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें,
जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं !!

 

तमाम जहाँ जगमगाएगा,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले हमने भिजवाया
दिवाली मुबारक !!

 

दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना,
आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना,
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें,
याद मैं हमारी दीवाली का एक दिया जला देना,
दीवाली की हार्दिक शुभ कामनाएं !!

 

सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई !!

 

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार सोने
चांदी से भर जाये आपका घर बार
जीवन में आये खुशियाँ अपार
शुभकामना हमारी करे स्वीकार !!

 

दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये !!

 

दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती है,
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो !!

 

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना,
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं !!

 

इस शुभ अवसर को खुशी,
प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं
सौंदर्य और दिए की रौशनी अनंत ख़ुशी
आपके जीवन और दिल को भर दे
दीपावली मुबारक हो आपको !!

 

रोशनी के इस त्यौहार पर आपकी
हर एक ख्वाहिश मंजूर हो दुआ है
रब से आपके घर मे सुख समृद्धि और
खुशियो की बहार
शुभ दीपावली !!

 

आशीर्वाद मिले श्री गणेश जी से विद्या
मिले मां सरस्वती से सुख समृद्धि मिले
मां लक्ष्मी से खुशियां मिले रब से प्यार मिले
सब से यही दुआ है दिल से हैप्पी दीपावली !!

 

तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना देदे बधाइयाँ,
इसलिए,ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
दीवाली मुबारक !!

 

दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें !!

 

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहे,
सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आए,
यह दीपावली खुशियों की सौगात ले आए !!

 

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता अनगन हो,
पटाखो की गूंज से असमान रोशन हो,
ऐसी आई झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो !!

 

एक दुआ मंगते है हम अपने भगवान से….
चाहते है आपको खुशी पूरे ईमान से,
सब हशर्टें पूरी हों आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलों जान से !!

 

दिवाली के बाद की सुबह उनके लिए बड़ी खुशियाँ लेकर आती है,
कुछ पटाखे तुम बिना खरीदे ही दिवाली का जशन मना लिया कारों !!

 

आज दिवाली मनाने से पहले उन वीरों को शहीदों को भी याद करें,
जो दिन रात हमारे चैन सुख के लिए सीमा पर मर मीट रहे हैं !!

 

दुनिया भर की याद मैं हमें न भुला देना,
आए जब याद हमारी थोड़ा सा मुस्कुरा देना,
जरूर मिलेंगे हम अगर जिंदा रहें,
याद मैं हमारी दिवाली का एक “दिया” जला देना,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !!

 

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
जीवन में आए खुशियाँ अपार
दिवाली की शुभकामनाएँ हमारी करें स्वीकार !!

 

दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आय,
शब्द शब्द जोड़ कर देते हैं तुम्हें बधाई !!

 

आया है रोशनी का ये त्योहार,
संग लाया हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनो का साथ और प्यार,
इस पवन अवसर पर,
आपको दीवाली का प्यार !!

 

जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपों को जलाओ अपने घरों और दिलो को,
आशा की किरण जलाओ
खुशहाली और समृद्ध से भरा हो आपका जीवन
आपको दिवाली की ढेरों शुभकामनायें !!

 

फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है !!

 

पल पल सुनहरे फुल खिले,
कभी न हो काटो का सामना,
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !!

 

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया को राम जी है आए,
हर शहर यू लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीपक जलाए !!

 

होठो पे हसी, आखो में ख़ुशी,
गम का कही नाम नहीं,
ए दीपावली लाए आपकी जिन्दगी में इतनी खुशिया,
जिसकी कभी शाम ना हो !!

 

आपको दीपावली की शुभकामनाए,
हम देते आपको लाखो दुआए,
नया वर्ष हो पुराने जैसा यादगार,
आप सबको मिले आपकी खुशियो का संसार !!

 

दीपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशिया आपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके दरवार,
शुभकामनाए हमारी करे स्वीकार !!

 

मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना,
जीवन में नए खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना !!

 

लक्ष्मी जी के आँगन में है सबने दीपों की मालों सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर आपको कोटी कोटी बधाई !!

 

जगमग जगमग दीप जले हैं आज तक चारों ओर
ऐसी रोशनी हुई है धरती जिसका नहीं है कोई भी छोडर,
रंगोली है सजा ली सबने लक्ष्मी जी हैं आने वाली,
यही कामना मेरी है कि खुशियों से भरी हो आपकी दिवाली !!

 

खुशियों के इस त्यौहार में जब दीपों की माला सज जाती है
यह रात अंधेरी काली अमावस की पुर्णिमा में बदल जाती है !!

 

रोशन हुई है नगर सारी लोगों ने खुशियों के गीत गाए हैं,
धन्य हो गई है धरा की जो भगवान राम वनवास काटकर आए हैं !!

 

बारिश हो घर खुशियों की लक्ष्मी जी भी घर में आए,
जल जाए सब दुख आपके जब दिवाली पर दिया जलाएं !!

 

मत जलाओ पटाखे मत जलाओ अनार,
इन सब से होती जाती अपनी धरती बीमार,
भुला दो नफरत सारी दिल से बस याद रखो सबसे करना प्यार,
बस प्रदूषण मत होने देना तुम चाहे दीए जलाओ हजार !!

 

खुशियों का बाग लगे आंगन में
वो रात भी किस्मत वाली हो
दीपों से चमकता घर हो सारा
ऐसी मुबारक आपकी दिवाली हो !!

 

चलो आज हम दीप जलाएं
मिलकर सब खुशियां मनाएं
भगवान ने हम को दी है खुशियां
तो क्यों ना सबको बांट के आए !!

 

धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो
दिवाली की शुभकामनाएं !!

 

दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
आप सभी को दिवाली मुबारक !!

 

हम भी खुशी में गुनगुनाया करते थे,
हँसते थे मुस्कराया करते थे,
पर उसी दिये ने जला डाला मेरे हाथों को
जिस दिये को हम हवाओं से बचाया करते थे !!

 

तुम्हारे लौट आने की फरियाद करते हैं हम,
तन्हाइयों से बात करते हैं हम,
शायद तुम भूल गए हमें,
पर आज भी दिवाली दिया जला कर तुम्हें याद करते हैं हम !!

 

ये रात है रोशन और चिराग झिलमिला रहे है
खुश है वो तो खुशियाँ हम भी मना रहे है
भूलकर कर मोहब्बत अपनी अपनी एक दूजे के लिए
दिवाली वो भी मना रहे है दिवाली हम भी मना रहे है !!

 

अँधेरों से नहीं मुझे उजालों से डर लगता है
सवालों से नहीं मुझे जवाबों से डर लगता है
खुशियाँ मुझे बुरी नहीं लगती किसी की भी मगर
नज़र ना लग जाये मेरी इस बात से डर लगता है
खामोश रात से कोई फरक नहीं पड़ता मुझे मगर
दिवाली की रात रोशन दीयों से मुझे डर लगता है !!

 

पल पल सुनहरे फू खिले
कभी न हो काँटों का सामना
जिंदगी आपकी खिशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी दिल से यही है शुभकमाएँ !!

 

आसानी से दिल लगाए जाते है|
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते है
मोहब्बत ले आती है उन राहों पर
जहां दीयों के बदले दिल जलाए जाते है !!

 

सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली… शुभ दीवाली !!

 

अपनों का हो प्यार,
माँ लक्ष्मी का हो वास,
खुशियाँ मिले हज़ार
दिवाली का त्यौहार हो इतना खास !!

 

मिट्टी की भी कीमत बढ़ जाती है पटाखों के धुएँ में दुनिया
गाँव की चूल्हे वाली रसोई नज़र आती है !!

 

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है इस दिल से !!

 

पूजा की थाली, रसोई मे पकवान,
आँगन मे दिया, खुशिया हो तमाम,
हाथों मे फुलझारिया, रोशन हो जहाँ,
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान,
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
की आप चिल्लर पाने को तरसे !!

 

हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली !!

 

हर ख़ुशी, ख़ुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में कि
दिये भी रोशनी मांगे आपसे !!

 

दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं !!

 

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोधया हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये !!

 

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना !!

 

जब देश में थी दिवाली, वो झेल रहे थे गोली
जब हम बैठे थे घरों में, वो खेल रहे थे होली
क्या लोग थे वो अभिमानी
है धन्य वो उनकी जवानी !!

 

शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते,
अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते,
‘हम’ वो “किंग हैं” जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए,
दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार’ नहीं करते !!

 

दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार !!

 

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योंहार !!

 

इस दीवाली के अवसर पर हम
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
यही दुआ है कि सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल ओ जान से 
शुभ दिवाली !!

 

घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली !!

 

दीपावली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार
आप सभी को दिवाली मुबारक !!

 

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज,
यही कामना है हमारी आप के लिए !!

 

दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली !!

 

आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं !!

 

आपका एवे आपके परिवार का हर दिन
हर पल शुभ हो और आप उत्तरोत्तर
प्रगति पथ पर अग्रसर रहे दीपावली
महापर्व पर ऐसी हार्दिक शुभकामनाये 
शुभ दीपावली !!

 

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है
हैप्पी दिवाली !!

 

पटाखों फुलझड़ियों के साथ,
मस्ती से भरी हो दिवाली की रात,
प्यार भरे हो दिन ये सारे,
खुशियां रहें सदा साथ तुम्हारे !!

 

 

Best Top 100 Diwali Shayari Status, SMS and Quotes | दीपावली पर शायरी
  • Share This: