• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
Best Top 100 Navratri Shayari Status, SMS and Quotes | शुभ नवरात्रि शायरी

Best Top 100 Navratri Shayari Status, SMS and Quotes | शुभ नवरात्रि शायरी

  • By Admin
  • 1
  • Comments (04)

Top 100 Navratri Shayari Status, SMS and Quotes

Navratri Hindi Shayari and Status अगर आप भी Navratri Hindi Shayari खोज रहे है तो आपको ईस website मे बहुत ही अच्छे अच्छे सभी तरह के Navratri Hindi Shayari मील जायेंगे जैसे आप खोज रहे है पूरे भारत में नवरात्रि को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता हैं. यह त्यौहार हमारे जीवन में सत्य और शक्ति के महत्व को दर्शाता हैं. भारत के अलग-अलग राज्यों में इसे भिन्न-भिन्न तरह से मनाया जाता हैं. नवरात्रि के नौ दिनों तक हम अपने व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ माँ दुर्गा की तस्वीर, शायरी, भजन, गाने, और कथाएँ शेयर करते हैं.

इस पोस्ट में नवरात्रि शायरी , Navratri Shayari , माँ दुर्गा महिमा शायरी , Maa Durga Mahima Shayari , शक्ति शायरी , Shakti Shayari , माँ दुर्गा शायरी , शायरी दुर्गा माता , दुर्गा माता की शायरी , जय माता दी शायरी हिंदी , माँ दुर्गा की शायरी , नवरात्रि पर शायरी, नवरात्रि शायरी हिन्दी , जय माता दी शायरी इन हिंदी आदि दिया गया हैं जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. तो आपको ईस A2Z Solution website मे सभी तरह की Category की Shayari मिल जायेगी जो की आप अपने दोस्तो को  whatsapp,  Facebook,  instagram,  twitter,  hike,  messenger  या फिर अन्य माध्यम से share कर सकते है  |

 

दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार,
आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार !!

 

चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार !!

 

माँ के चरणों में रखों आस्था,
अँधेरे में भी दिखेगा रास्ता !!

 

माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,
नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.
प्रेम से बोलों – जय माता दी !!

 

या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै। नमस्तस्यै।
नमस्तस्यै। नमो नमः।।
Happy Navratri 

 

समाज का असली चेहरा दिखायेगी,
वेदना से वन्दना बन जायेगी,
हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर,
वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी.
नवरात्री शायरी !!

 

हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश !!

 

देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशियों से नहाएं,
परेशानी आपसे आँखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं,
हैप्पी नवरात्री !!

 

दिव्य है आँखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
माँ की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली.
Happy Navratri !!

 

आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी,
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी,
करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी,
Happy Navratri !!

 

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
जय माता दी,
माँ दुर्गा शायरी !!

 

माँ दुर्गा के चरणों में जिसने सिर को झुकाया हैं,
वहीं तो आसमान की बुलंदी को छू पाया हैं,
Happy Navratri !!

 

भक्तो का दुःख ये लेती हैं,
उनको अपार सुख देती हैं,
नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते,
बिन माँगे ही सब कुछ पाते,
नवरात्रि की शुभकामनाएँ !!

 

माँ तू हमारी तेरे लाल हम,
चरणी लगा लो माँ करो दूर गम,
जय माता दी – हैप्पी नवरात्रि,
नवरात्रि पर शायरी !!

 

जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का द्वार है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ,
शुभ नवरात्रि !!

 

खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
जीवन में कोई मुसीबत आये भी
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!

 

कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में माँ की थाली में,
पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में !!

 

माँ की कृपा है निराली,
सबके झोली में भर दे खुशहाली,
हैप्पी नवरात्रि !!

 

श्रद्धा भाव कभी कम ना करना,
दुःख में हँसना गम ना करना,
घट-घट की माँ जाननहारी,
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी !!

 

जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले,
शुभ नवरात्रि !!

 

माँ की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सब के दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता हैं माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं,
माँ दुर्गा शायरी !!

 

आए अमावस्या की सुहानी
रात माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपो के साथ धरती
पर चमकते सितारो की बारात !!

 

जमीन ने आसमान से कहा है,
सूरज ने जहाँ से कहा,
चाँद ने रात से कहा और
मैंने आपसे कहा – हैप्पी नवरात्रि !!

 

खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है,
माँ की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है.
शुभ नवरात्रि !!

 

दूर करे भय भक्त का दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये माँ देती सुख की धूप !!

 

माँ की महिमा का गुणगान करों,
नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करों,
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति,
अबकी बार कुछ दिन उपवास करों,
हैप्पी नवरात्री !!

 

घरों माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो,
हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो,
Happy Navratri Shayari

 

माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश,
भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण !!

 

माँ शक्ति ये वरदान दीजिये,
हमें बस थोड़ा सा प्यार दीजीये,
आपकी चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद दीजिये,
आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की शुभ कामनाएं !!

 

जब भक्त माँ के दर्शन पाएँ,
अपने सोये भाग्य जाएँ,
जो अपने मन को भक्ति में लगाये,
जीवन के वह सारे सुख पाए !!

 

नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,
माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं,
माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना,
माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं !!

 

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल,
शुभ नवरात्रि !!

 

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई !!

 

जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ!
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ !!

 

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
ॐ शुभ नवरात्रि ॐ !!

 

देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुश्नाली से नहाये….
परेशानिया आपसे आँखें चुराए,
नवरात्रि की आपको शुभकामनायें !!

 

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ !!

 

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा !!

 

मां भरती झोली खाली!
मां अम्बे वैष्णो वाली!
मां संकट हरने वाली!
मां विपदा मिटाने वाली!
मां के सभी भक्तों को चैत्र नवरात्र की शुभ कामनाएं !!

 

दूर की सुनती हैं माँ, पास की सुनती हैं माँ,
माँ तो अखिर माँ हैं, माँ तो हर भक्त की सुनती हैं !!

 

सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान!
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली….
दुर्गा माँ के आशीर्वाद में
असर बहुत है ! हैप्पी नवरात्री !!

 

सारा “जहान” है जिसकी “शरण” में,
“नमन” है उस “माँ” के “चरण” में,
हम हैं उस माँ के “चरणों की धूल”,
आओ “मिलकर माँ” को चढ़ाएं “श्रद्धा के फूल” !!

 

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना !!

 

लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो !!

 

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन !!

 

पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के,

माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं !!

 

क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते…
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते.. !!

 

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो !!

 

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार…..
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ… “जय माता दी” !!

 

पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना, यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी !!

 

1..2..3..4.. माता जी की जे जेकर,
इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना माता रानी पूरी करे….जय माता दी !!

 

कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!
Navaratri ki Shubh Kamnaye !!

 

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का
दामन थामा है क्योंकि माँ ने मेरी
मुझे अपना माना है..! जय माता दी !!

 

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई !!

 

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी “माँ” जहां यह बंदा सुकून पाता है !!

 

देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें,
परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, मंगल नवरात्रे हो हमेशा आपके !!

 

सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल !!

 

पग पग में फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है नवरात्री की शुभकामना !!

 

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें !!

 

प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो !!

 

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
शुभ नवरात्री !!

 

बाजरे की रोटी
आम का अचार
सूरज की किरणें
खुशियों की बहार
चंदा की चांदनी
आपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार !!

 

देवी माँ के कदम आपके घर में आयें
आप ख़ुशी से नहायें
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं
शुभ नवरात्रि !!

 

“माँ” की “आराधना” का ये “पर्व” है,
माँ की “9 रूपों की भक्ति” का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने_का ये पर्व है,
“भक्ति” का “दिया दिल में जलाने” का पर्व है नवरात्रि …शुभ नवरात्रि !!

 

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ !!

 

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है जय माँ दुर्गा !!

 

सारा “जहान” है जिसकी “शरण” में,
“नमन” है उस “माँ” के “चरण” में,
हम हैं उस माँ के “चरणों की धूल”,
आओ “मिलकर माँ” को चढ़ाएं “श्रद्धा के फूल” !!

 

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना !!

 

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,

मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार !!

 

पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के,

माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं !!

 

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार…..
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ… “जय माता दी” !!

 

 

Best Top 100 Navratri Shayari Status, SMS and Quotes | शुभ नवरात्रि शायरी
  • Share This: