• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
Best Top 100 Guru Purnima Shayari Status, SMS and Quotes | गुरु पर शायरी

Best Top 100 Guru Purnima Shayari Status, SMS and Quotes | गुरु पर शायरी

  • By Admin
  • 1
  • Comments (04)

Top 100 Guru Purnima Shayari Status, SMS and Quotes

Guru Purnima Hindi Shayari and Status अगर आप भी Guru Purnima Hindi Shayari खोज रहे है तो आपको ईस website मे बहुत ही अच्छे अच्छे सभी तरह के Guru Purnima Hindi Shayari मील जायेंगे जैसे आप खोज रहे है माता-पिता हमें जन्म देते हैं। फिर भी उनसे महान अगर किसी को माना जाता है तो वो हैं गुरु। गुरु जिन्हें लोग आचार्य , अध्यापक और टीचर के नाम से भी जानते हैं। गुरु की महिमा इतनी अपरम्पार है कि उन्हें तो भगवान से भी बड़ा कहा गया है। इसका कारण शायद यह है कि भगवान् है इस बात का बोध भी गुरु ही करवाते हैं। इसीलिए अगर हमें जीवन के दुखों से मुक्ति पानी है और सही मार्ग पर चलना है तो जीवन में एक गुरु का होना बहुत जरूरी है। गुरु की ऐसी ही महानता को समर्पित है ( Shayari On Guru ) गुरु पर शायरी संग्रह।

 बदलती सियासत पर शायरों के अल्फ़ाज़ डाउनलोड करके Status पर लगायें और आंनद ले ओर दोस्तो अगर आपको ओर भी अच्छी अच्छी Category की shayari पढना ओर डाउनलोड करना चाहते है तो आपको ईस A2Z Solution website मे सभी तरह की Category की Shayari मिल जायेगी जो की आप अपने दोस्तो को  whatsapp,  Facebook,  instagram,  twitter,  hike,  messenger  या फिर अन्य माध्यम से share कर सकते है  |

 

तुम गुरु पर ध्यान दो, गुरु तुम्हें ज्ञान देगा,
तुम गुरु को सम्मान दो, गुरु ऊंची उड़ान देगा !!

 

वो नव जीवन देता सबको, नई शक्ति का संचार करे,
जो झुक जाए उसके आगे, उसका ही गुरु उद्धार करे !!

 

वो नींव की भांति दबा रहे, खड़ी कर देता है मिसाल नई,
ले शिक्षा शिष्य बढ़े आगे, गुरु का रहता हाल वही !!

 

माँ-बाप ने हमको जन्म दिया, गुरु ने पढ़ना सिखाया है,
शिक्षा देकर हमको अपने जीवन में आगे बढ़ाया है !!

 

जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो राह दिखाने वाला ही गुरु होता है !!

 

जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है,
उसके क़दमों में एक दिन ये सारा जहान होता है !!

 

जो फंसा हो जीवन के मझधारों में उसका भी उद्धार हो जाता है,
गुरु के चरणों में जाने से सबका बड़ा पार हो जाता है !!

 

जो झुक जाता है उसके आगे, वो सबसे ऊपर उठ जाता है,
गुरु की छत्र छाया में, सबका जीवन सुधर जाता है !!

 

जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को
वो गुरु तो सबसे महान होता है !!

 

जल जाता है वो दीये की तरह
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इसी तरह से गुरु
अपना फर्ज निभाता है !!

 

नई राह दिखा कर हमको, सभी संशय मिटाता है
सागर से ज्ञान के भरा हुआ, बस वही गुरु कहलाता है !!

 

जीवन अपना कर अर्पण जो
देश को उन्नति की ओर बढ़ाता है,
रच देता जो इतिहास नए
वो समाज का भाग्य विधाता है !!

 

देता है जमाने को कई नाम
खुद वो गुमनाम ही रह जाता है,
गुरु में इतनी शक्ति होती है कि
ख़ामोशी में भी बहुत कुछ कह जाता है !!

 

बुरे वक्त में जो बनता सहारा है
दुनिया में बस एक वही हमारा है,
लोगों को प्यारे होंगे महबूब उनके
हमें तो हमारा गुरु प्यारा है !!

 

विद्यालय है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान् हैं,
हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है !!

 

गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?

लाख कीमती धन भला.. गुरु हैं मेरा अनमोल… हैप्पी गुरु पूर्णिमा !!

 

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार !!

 

गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,

ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है !!

 

आपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना !!

 

सही क्या है गलत क्या है

ये सबक पढ़ाते हैं आप

झूठ क्या है और सच क्या है

ये बात समझाते हैं आप

जब सूझता नहीं कुछ भी हमको

तब राहों को सरल बनाते हैं !!

 

धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना गुरु
आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना !!

 

गुरु से श्रेष्ठ कोई देवता नहीं है,
गुरु की कृपा से बेहतर कोई लाभ नहीं है ..
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई !!

 

आप हमेशा एक उत्कृष्ट शिक्षक रहे हैं, आप वास्तव में जानते थे कि किसी

आत्मा को अपने स्वयं के प्रकाश के साथ कैसे रोशन किया जाए
मेरे पसंदीदा शिक्षक को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !!

 

हम में से सर्वश्रेष्ठ निकालने के लिए आपके द्वारा किए गए
सभी प्रयासों और परिश्रम को केवल शब्दों में कभी नहीं चुकाया जा सकता।
हम आप जैसे शिक्षक होने के लिए केवल आभारी महसूस कर सकते हैं
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !!

 

हमारे माता-पिता ने हमें जीवन दिया और यह आप ही थे जिन्होंने हमें सिखाया कि इसे कैसे जीना है।

आपने हमारे चरित्र के प्रति ईमानदारी, निष्ठा और जुनून का परिचय दिया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई..

 

गुरु गूगल दोहू खड़े, काके लागूं पांये,

बलिहारी गुरु आपने, गूगल दियो बनाये !!

 

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण

शिष्य और गुरु, जगत में दो ही हैं वर्ण

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!

 

गुरु तुम्हें कुछ देता नहीं है,

वो तुम्हें पैदा करता हैं।

शुभ गुरु पूर्णिमा !!

 

गुरु को पारस जानिए,

करे लौह को स्वर्ण,

शिष्य और गुरु जगत में,

केवल दो ही वर्ण,

शुभ गुरु पूर्णिमा !!

 

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य,

गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य,

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !!

 

वक्त भी सिखाता है टीचर भी

पर दोनों में अंतर इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है

और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है

शुभ गुरु पूर्णिमा !!

 

माटी से मूरत गढ़े,

सद्गुरु फूंके प्राण,

कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु,

भव से देता त्राण,

शुभ गुरु पूर्णिमा !!

 

गुरु बिना ज्ञान नहीं,

ज्ञान बिना आत्मा नहीं,

शुभ गुरु पुर्णिमा !!

 

गुरु आपके उपकार का,

कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?

लाख कीमती धन भला..

गुरु हैं मेरा अनमोल…

हैप्पी गुरु पूर्णिमा !!

 

माता-पिता ने जन्म दिया पर

गुरु ने जीने की कला सिखाई है

ज्ञान चरित्र और संस्कार की

हमने शिक्षा पाई है

शुभ गुरु पूर्णिमा !!

 

आपसे से सीखा और जाना

आप को ही गुरु माना

सीखा सब आपसे हमने

कलम का मतलब भी आपसे जाना

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !!

 

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते

कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते

हैप्पी गुरु पूर्णिमा !!

 

करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय

सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय

मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय

सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई !!

 

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः

गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !!

 

एक गुरु आपको बता सकता है कि वह आपसे क्या अपेक्षा करता है। हालाँकि, एक शिक्षक आपकी खुद की अपेक्षाओं को जगाता है—पेट्रीसिया नील के अनुसार !!

 

एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है – यह दूसरों के लिए रास्ता रोशन करने के लिए खुद का उपभोग करता है- मुस्तफा कमाल अतातुर्क के अनुसार

 

अच्छा शिक्षक गरीब छात्र को अच्छा और अच्छे छात्र को श्रेष्ठ बनाता है – मारवा कॉलिन्स के अनुसार !!

 

मेरा मानना है कि शिक्षक समाज के सबसे जिम्मेदार और महत्वपूर्ण सदस्य होते हैं क्योंकि उनके पेशेवर प्रयास पृथ्वी के भाग्य को प्रभावित करते हैं – हेलेन कैल्डिकॉट के अनुसार !!

 

अच्छा शिक्षण सही उत्तर देने से अधिक सही प्रश्न देना है—जोसेफ अल्बर्स के अनुसार !!

 

आइए हम उन लोगों के प्रति आभारी रहें जो हमें खुश करते हैं, वे आकर्षक माली हैं जो हमारी आत्मा को खिलते हैं – मार्सेल प्राउस्ट के अनुसार !!

 

सपना एक शिक्षक के साथ शुरू होता है जो आप पर विश्वास करता है, जो आपको धक्का देता है और अगले पठार पर ले जाता है, कभी-कभी आपको ‘सत्य’ नामक एक तेज छड़ी के साथ पोक करता है- डैन राथर के अनुसार !!

 

मुझे एक शिक्षक पसंद है जो आपको गृहकार्य के अलावा सोचने के लिए घर ले जाने के लिए कुछ देता है—लिली टॉमलिन के अनुसार !!

 

मैं इस बात पर कायम रहूंगा कि धन्यवाद विचार का उच्चतम रूप है; और वह कृतज्ञता आश्चर्य से दोगुनी खुशी है-गिल्बर्ट के। चेस्टर्टन के अनुसार !!

 

जब मैं अपने जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण समय के माध्यम से जा रहा था, तो मैं आपको हर कदम पर मार्गदर्शन करने के लिए था। आप के लिए खुश गुरु पूर्णिमा !!

 

Best Top 100 Guru Purnima Shayari Status, SMS and Quotes | गुरु पर शायरी
  • Share This: