• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
विराट कोहली-रोहित को बाहर किए जाने की चर्चा, पहले रिकॉर्ड और जीत के आंकड़े देख लो, फिर करना

विराट कोहली-रोहित को बाहर किए जाने की चर्चा, पहले रिकॉर्ड और जीत के आंकड़े देख लो, फिर करना

  • By Admin
  • 17
  • Comments (04)

विराट कोहली-रोहित को बाहर किए जाने की चर्चा, पहले रिकॉर्ड और जीत के आंकड़े देख लो, फिर करना...

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों श्रीलंका से टी20 सीरीज खेल रही है. 3 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. अंतिम मुकाबला आज राजकोट में होना है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. इसके बाद भारत को अगली टी20 सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है.

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आगामी टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया में शामिल नहीं किए जाने की चर्चा है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड सीरीज से दोनों को आराम दिया गया है. टीम इंडिया (Team India) अभी श्रीलंका से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज 1-1 से बराबर है. अंतिम मुकाबला आज राजकोट में खेला जाना है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में युवा टीम इस सीरीज में उतर रही है. (AFP)

श्रीलंका सीरीज के बाद भारत को 27 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. सीरीज के लिए टीम घोषित करने की तैयारी चल रही है. 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक कोहली और रोहित की उम्र अधिक हो जाएगी. ऐसे में अभी से युवाओं को अधिक से अधिक मौके दिए जाने की बात सामने आ रही है. कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस ओर इशारा किया है. लेकिन दोनों दिग्गजों के रिकॉर्ड को देखकर सेलेक्टर्स शायद दोबारा सोचने पर मजबूत हो जाएं. (AFP)

टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो अभी दुनिया का सिर्फ एक ही बल्लेबाज 4 हजार से अधिक रन बना सका है. यह नाम और कोई नहीं, विराट कोहली का है. कोहली ने 115 मैच की 107 पारियों में 53 की औसत से 4008 रन बनाए हैं. एक शतक और 37 अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 138 का है. वे 350 से अधिक चौके और 110 से अधिक छक्के लगा चुके हैं. 

34 साल के पूर्व कप्तान काेहली के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो वे 360 मैच की 343 पारियों में 41 की औसत से 11326 रन बना चुके हैं. 6 शतक और 85 अर्धशतक ठोका है. यानी 91 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 133 का है. नाबाद 122 रन बेस्ट स्कोर है.

अब कप्तान रोहित शर्मा की बात करें, तो वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 148 मैच की 140 पारियों में 31 की औसत से 3853 रन बनाए हैं. 4 शतक और 29 अर्धशतक ठोका है. टी20 इंटरनेशनल में उनसे अधिक शतक दुनिया का अन्य कोई बैटर नहीं लगा है. स्ट्राइक रेट 139 का है. वे लगभग 350 चौके और 180 से अधिक छक्के जड़ चुके हैं. 

35 साल के रोहित का ओवरऑल टी20 में भी रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे 407 मैच की 394 पारियों में 31 की औसत से 10703 रन बनाए हैं. 6 शतक और 72 अर्धशतक ठोका है. 118 रन बेस्ट स्कोर है. स्ट्राइक रेट 134 का है. वे 450 से अधिक छक्के जड़ चुके हैं. वे 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के भी सदस्य रहे. बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब भी दिला चुके हैं. 

टी20 इंटरनेशनल में बतौर खिलाड़ी सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के ही नाम है. टाई मैचों को छोड़ दिया जाए तो रोहित ने सबसे अधिक 99 मैच जीते हैं. पाकिस्तान के शोएब मलिक दूसरे और विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. मलिक ने 86 और कोहली ने 73 मैच में जीत दर्ज की. बतौर भारतीय अन्य कोई भारतीय 60 टी20 इंटरनेशनल भी नहीं जीत सका है. पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 57 मैच जीते हैं.

बतौर कप्तान टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो भारत की ओर से एमएस धोनी नंबर-1 पर हैं. उन्होंने 41 मैच जीते हैं. रोहित शर्मा 39 जीत के साथ दूसरे और विराट कोहली 30 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं. टीम इंडिया की बात करें तो उसने सिर्फ एक बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने 2-2 बार खिताब पर कब्जा किया है. ऐसे में 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से टीम बनाने की योजना पर काम चल रहा है.

 

  • Share This: