• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
हार्दिक पंड्या पहली सीरीज हारने की कगार पर, 5 कमियों को करना होगा दूर, नहीं तो...

हार्दिक पंड्या पहली सीरीज हारने की कगार पर, 5 कमियों को करना होगा दूर, नहीं तो...

  • By Admin
  • 17
  • Comments (04)

हार्दिक पंड्या पहली सीरीज हारने की कगार पर, 5 कमियों को करना होगा दूर, नहीं तो...

 भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज राजकोट में खेला जाना है. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. ऐसे में यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा भी कर लेगी. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में टीम इंडिया यहां अच्छा प्रदर्शन करने उतरेगी.

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों श्रीलंका से टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज का (IND vs SL) तीसरा और अंतिम मुकाबला आज खेला जाना है. यह मैच राजकोट में खेला जाएगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मैच को भारतीय टीम जीतने में सफल रही थी. दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने पुणे में हुए दूसरे टी20 मुकाबले को जीतकर बेहतरीन वापसी की है. टी20 सीरीज से भारत के सीनियर खिलाड़ी बाहर हैंं. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में युवा टीम उतर रही है. पंड्या बतौर कप्तान सीरीज में कई बार अति आत्मविश्वास में दिखे, उन्हें अंतिम मैच में 5 बड़ी कमियों को दूर करना होगा, नहीं तो श्रीलंका की टीम भारत में पहली बार टी20 की द्विपक्षीय सीरीज जीतने में सफल हो सकती है. बतौर कप्तान अब तक पंड्या ने भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है.

1.हार्दिक पंड्या को मैदान के रिकॉर्ड के अनुसार चलना होगा. मुंबई में टॉस हारने पर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी मिली थी. तब पंड्या ने कहा था कि हम टॉस जीत भी जाते, तो पहले बल्लेबाजी करते. जबकि वानखेड़े में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम अधिक सफल रही है. वहीं पुणे में रिकॉर्ड के विपरीत हार्दिक ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और टीम को हार मिली. ऐसे में तीसरे मैच में उन्हें इन गलतियों से बचना होगा.

2.पहले मैच में उन्होंने पारी का 20वां ओवर बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को दिया था, जबक उनका खुद का एक ओवर बाकी थी. वे अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे थे. ओस वाले मैदान पर स्पिनर्स के लिए गेंदबाजी आसान नहीं रहती. हालांकि अक्षर भारत को मैच जिताने में जरूर सफल रहे थे.

3.हार्दिक पंड्या को टीम में बदलाव से बचना होगा. पहले टी20 के बाद दूसरे टी20 में 2 बदलाव किए गए. हालांकि चोट के कारण संजू सैमसन बाहर हो गए थे. उनकी जगह राहुल त्रिपाठी को मौका मिला. वहीं तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की जगह अर्शदीप सिंह को उतारा गया. हर्षल लंबे समय बाद कोई मैच खेल रहे थे. ऐसे में उन्हें कम से कम लगातार 2 मैच में मौका देना जरूरी था. पहले टी20 में उन्होंने 2 विकेट भी झटके थे. दूसरी ओर अर्शदीप काफी महंगे साबित हुए.

पंड्या ने आईपीएल 2022 में बतौर बैटर एंकर वाला रोल निभाया था. श्रीलंका के खिलाफ युवा टीम उतर रही है. उन्हें यहां भी ऐसी ही रोल निभाना हाेगा. दूसरे टी20 में यदि विकेट बचे होते, तो भारतीय टीम मैच जीत सकती थी. सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने टीम को करीब-करीब लक्ष्य तक पहुंचा ही दिया था.

दूसरे टी20 की बात करें, तो पहले 6 ओवर में ही कप्तान पंड्या ने 5 गेंदबाजों को आजमा लिया था. यानी उन्होंने किसी भी गेंदबाज पर पावरप्ले में भरोसा नहीं जताया. बड़े मैच में उन्हें इस तरह के बदलाव से बचना होगा. मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि हम युवाओं के खराब प्रदर्शन के बाद भी उन पर भरोसा जारी रखेंगे. ऐसे में तीसरे मैच में प्लेइंग-11 में बदलाव की उम्मीद कम है.

हार्दिक पंड्या पहली सीरीज हारने की कगार पर, 5 कमियों को करना होगा दूर, नहीं तो...

  • Share This: