• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
कृषि साख

कृषि साख

  • By Admin
  • 36
  • Comments (04)

कृषि साख

  • कृषि साख से तात्पर्य है कृषि कार्यों के लिए उपलब्ध वित्त| यह मुख्यता दो स्त्रोतों से प्राप्त होता है -प्रथम संस्थागत स्रोत और दूसरा गैर संस्थागत स्त्रोत |
  • सरकार वाणिज्य बैंक को तथा सहकारी बैंक का आदि संस्थागत स्त्रोत के उदाहरण हैं जबकि गैर संस्थागत स्त्रोत के अंतर्गत ग्रामीण साहूकार, महाजन इत्यादि को शामिल किया जाता है |
  • किसानों द्वारा अल्पकालीन ऋण बीज, खाद, पशुचारा आदि के लिए लिया जाता है |
  • जबकि मध्यकालीन ऋण पशु खरीदने छोटे औजार खरीदने के लिए लिया जाता है |
  • खेत महंगी मशीन आदि खरीदने के लिए किसानों द्वारा दीर्घकालीन ऋण लिया जाता है
  • किसानों द्वारा सामान्यता तीन प्रकार का ऋण लिया जाता है |
    1. अल्पकालीन ऋण, जो कि 15 महीने से कम अवधि के लिए होता है |
    2. मध्यकालीन ऋण, जो कि 15 महीने से 5 वर्ष के लिए होता है |
    3. दीर्घकालीन ऋण, जो 5 वर्ष से अधिक अवधि के लिए होता है | 

कृषि साख

  • Share This: