• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
स्टाइलिश लुक के लिए कैरी करती हैं हैंडबैग्स, तो इन बातों का रखें खास ख्याल

स्टाइलिश लुक के लिए कैरी करती हैं हैंडबैग्स, तो इन बातों का रखें खास ख्याल

  • By Admin
  • 13
  • Comments (04)

स्टाइलिश लुक के लिए कैरी करती हैं हैंडबैग्स, तो इन बातों का रखें खास ख्याल

मौजूदा समय में हर कोई खुद को स्टाइलिश और फैशनेबल दिखाने की कोशिश में लगा रहता है। बात करें लड़कियों की तो वह हमेशा ही अपनी स्टाइलिंग को लेकर काफी कॉन्शियस रहती हैं। हेयर स्टाइल से लेकर मेकअप और आउटफिट्स तक लड़कियां अपनी हर एक चीज परफेक्ट चाहती हैं। मेकअप और अपने लुक्स के अलावा वह अपने साथ कैरी करने वाली एक्सेसरीज का भी खास ध्यान रखती हैं। हैंडबैग इन्हीं एक्सेसरीज में से एक है, जिसे ज्यादातर महिलाएं कैरी करना पसंद करती हैं। जरूरत का सामान रखने के लिए इस्तेमाल में आने वाला बैग अब लड़कियों के बीच स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप हैंडबैग को कैरी करते समय कुछ बातों को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍हें फॉलो करें।

 

मौसम को ध्यान में रखकर खरीदें बैग

अगर आप अपने साथ हमेशा बैग रखने की शौकीन हैं, तो यह जरूरी है कि आप मौसम के मुताबिक इन बैग्स में बदलाव करते रहे। बदलते मौसम के साथ ही आपकी जरूरतें भी बदल जाती हैं। इसलिए समझदारी के साथ ऐसे बैग्स चुने, जो आपकी जरूरतें पूरा करने के साथ ही आपको स्टाइलिश लुक भी दे। उदाहरण के लिए आप सर्दियों में बड़ा टोटो बैग कैरी कर सकती हैं। वहीं, बरसात में भूलकर भी लेदर का बैग कैरी न करें।

ट्रेंड के मुताबिक कैरी करें बैग

अगर आप हर मौके पर स्टाइलिश लगना चाहती हैं, तो वह बेहद जरूरी है कि आप ट्रेंड का ध्यान रखें। अगर आप फैशन फॉलो करती हैं, तो ट्रेंड में चल रहे बैग्स के बारे में जानकारी रखें, ताकि आप कभी भी आउट डेटेड न लगें।

सही रंगों का करें चुनाव

हैंडबैग्स की बढ़ती डिमांड और लोकप्रियता की वजह से इन दिनों मार्केट में कई डिजाइन और कलर के बैग्स मिलने लगे हैं। ऐसे में अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो काफी सावधानी से अपने बैग के रंगों का चुनाव करें। ट्रेंडी कलर का बैग आपको फैशनबल लुक देगा। साथ ही बैग लेते समय उसकी स्‍ट्रैप्‍स की मजबूती का भी खास ख्याल रखें।

क्‍वालिटी का रखें ख्याल

अक्सर कई लड़कियां तरह-तरह के बैग कैरी करती हैं। ऐसे में ज्यादा बैग्स लेने की चाह में वह कई बार उनकी क्‍वालिटी के साथ समझौता कर लेती हैं। हालांकि, ऐसा करना आपके लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं रहेगा, क्योंकि खराब क्‍वालिटी होने की वजह से आपका बैग कभी भी कहीं भी आपको धोखा दे सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आप भले ही 2-3 बैग खरीदें, लेकिन उनकी क्‍वालिटी अच्छी हो।

समय-समय पर सफाई जरूरी

ट्रेंडी होने के बाद भी अगर आपका बैग साफ नहीं है, तो वह आपके लुक को खराब कर सकता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने बैग की सफाई करती रहें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आपका बैग कहीं से फट न गया हो। अगर आपके पास लेदर बैग है, तो उसकी पॉलिश का भी ध्यान रखें।

स्टाइलिश लुक के लिए कैरी करती हैं हैंडबैग्स, तो इन बातों का रखें खास ख्याल

  • Share This: