• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
औद्योगिकरण का अर्थ एवं लाभ

औद्योगिकरण का अर्थ एवं लाभ

  • By Admin
  • 37
  • Comments (04)

औद्योगिकरण का अर्थ एवं लाभ

  • प्राथमिक उत्पादकों को विनिर्माण उत्पादों में रुपांतरित करने वाली गतिविधियों को औद्योगिकरण कहा जाता है |इसके अंतर्गत विनिर्माण प्रक्रिया के माध्यम से प्राथमिक उत्पादकों को द्वितीयक उत्पादों में परिवर्तित किया जाता है |
  • द्वितीयक क्षेत्र को ही औद्योगिकरण क्षेत्र भी कहा जाता है| विनिर्माण, विद्युत, गैस प्रसंस्करण क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र में रखा जाता है –
  1. अर्थव्यवस्था में उत्पादन के मूल्यवर्धन में सहायक |
  2. रोजगार सृजन में सहायक |
  3. निर्यात संवर्धन में सहायक |
  4. कृषि विकास में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहायक
  • भारत में वर्ष 1950-51 में कुल जीडीपी में औद्योगिक क्षेत्र का योगदान केवल 15.1 प्रतिशत था जो वर्ष 2009-10 में बढ़कर 28.1% एक हो गया देश के कुल रोजगार में औद्योगिक क्षेत्र का हिस्सा भी बढ़कर 21.9 पर्सेंट हो चुका है

औद्योगिकरण का अर्थ एवं लाभ

  • Share This: