• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
खिचड़ी भाषा khichadee bhaasha

खिचड़ी भाषा khichadee bhaasha

  • By Admin
  • 1
  • Comments (04)

खिचड़ी भाषा khichadee bhaasha

एक बार एक विद्यार्थी ने पंडित नेहरू से 'आटोग्राफ ' मांगा ।

पंडित जी ने अंग्रेजी में हस्ताक्षर करके उसे पुस्तिका लौटा दी ।

फिर विद्यार्थी ने पुस्तिका पर एक शुभकामना संदेश लिखने के लिए प्रार्थना की तो चाचा नेहरू ने वह भी पूरीकर दी ।

अंत में विद्यार्थी ने अनुरोध किया, 'कृपया इस पर तारीख भी डाल दें,' जिस के जवाब में पंडित नेहरू ने वैसा ही करके पुस्तिका लौटा दी ।

जब विद्यार्थी ने पुस्तिका देखी तो उस पर आटोग्राफ 'अंग्रेजी' में, शुभकामना संदेश 'हिंदी' में और तारीख 'उर्दू' में डाली हुई थी ।

विद्यार्थी को आश्चर्यचकित देख, पंडित नेहरू ने समझाया, "तुमने पहले 'आटोग्राफ' मांगा जो अंग्रेजी शब्द है, शुभकामना हिंदी शब्द है अत: वो वाक्य हिंदी में लिखा।

तारीख 'उर्दू' शब्द है इसलिए उर्दू में लिखा।

देखो बेटा, खिचड़ी भाषा बोलोगे तो उत्तर भी वैसा ही पाओगे।

खिचड़ी भाषा khichadee bhaasha
  • Share This: