• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
(Postponed) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा : UP TET Exam Registration, Application Form, Check Steps To Apply Online

(Postponed) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा : UP TET Exam Registration, Application Form, Check Steps To Apply Online

  • By Admin
  • 1
  • Comments (04)

(Postponed) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा : UP TET Exam Registration, Application Form, Check Steps To Apply Online

 

UP TET Exam Date | UP TET Application Form | Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2023 

Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2023 (UP TET) : नमस्कार दोस्तों | आज हम आपको UP TET Exam के बारे में बताएंगे | दोस्तों यूपीटीईटी परीक्षा वर्ष 2023 जुलाई के महीने में ऑफलाइन तरीके से आयोजित होने वाली थी| परंतु देश में बढ़ते covid-19 को चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।UP TET Exam से संबंधित आवेदन फॉर्म ऑनलाइन तरीके से  उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर 18 मई को भरे जाने थे| UP TET Exam में 18 से 35 वर्ष की आयु वाले आवेदकों  को यूपीटीईटी 2023 एप्लीकेशन फॉर्म 1 जून, 2023 तक भरने की सुविधा उपलब्ध करानी  थी। एग्जामिनेशन फॉर्म की फीस सामान्य वर्ग के लिए ₹600 निर्धारित की गई है जबकि दोनों पेपर देने की फीस 1200 रुपए निर्धारित की  गई थी।

UP TET Exam New Update

COVID-19 महामारी के कारण UPTET 2023 आवेदन पत्र जारी करना स्थगित कर दिया गया है।  

दोस्तों UPTET 2023 के एप्लीकेशन को भरने  के लिए 18 मई 2023 की तारीख  निर्धारित की गई थी परंतु  अब संबंधित विभाग के माध्यम से नई तारीख घोषित की जाएगी फिर आवेदक परीक्षा नियामक प्राधिकरण कार्यालय इलाहाबाद की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना यूपीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।  एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवेदक को फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य श्रेणी वाले आवेदकों को एक पेपर के लिए ₹600  की फीस का भुगतान करना होगा और दोनों पेपर के लिए 1200 का भुगतान करना होगा ।

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान आवेदक को यह चेक कर लेना है कि वह UP TET Eligibility 2023 को पूरा करता है या नहीं इसके बाद ही  वह एप्लीकेशन फॉर्म भर सकता हैं।

UP TET Application Form 2023 & Related Dates

Go through the important dates related to UPTET registration below:

Events UPTET Exam Dates
UPTET notification 11-May-2021
Release of online application form 18-May-2021
Last date for application fee payment 2-Jun-2021
Printout of the completed application form 3-Jun-2021
UPTET admit card 20-Jul-2021
UPTET exam 25-Jul-2021

आवेदन शुल्क – Application Fee

दोस्तों D.Ed करने वाले और बीटीसी करने वाले  विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छी खबर है क्योंकि उत्तर प्रदेश के परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने कुछ समय पहले UP शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट अर्थात टीईटी एक के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आमंत्रित किए हैं जो भी कैंडिडेट टीईटी परीक्षा देने के इच्छुक हैं तो उन आवेदकों को पात्रता मानदंड और UP TET Exam से जुड़ी पूरी जानकारी पता होनी चाहिए जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे लिस्ट को ध्यानपूर्वक  पढ़ सकते हैं|

For Only Single Paper :

यदि आप केवल एक पेपर की फीस जानना चाहते हैं  तो इसकी जानकारी नीचे दी गई है 

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: रु।  600 / – रु।
  • एससी और एसटी उम्मीदवार: रु।  400 / – रु।
  • PH उम्मीदवार: रु।  100 / – रु।

For Primary & Junior Both Paper :

यदि आप प्राथमिक और जूनियर दोनों पेपर की फीस जानना चाहते हैं तो इसकी जानकारी नीचे दी गई है

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: रु।  १२००/-
  • एससी और एसटी उम्मीदवार: रु।  800 / –
  • PH उम्मीदवार: रु।  200 / – रु।

भुगतान का प्रकार – Payment Mode

UP TET Exam के लिए फीस का भुगतान आप  एसबीआई शाखा में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, एसबीआई आई कलेक्ट, एसबीआई ई चालान जमा शुल्क के द्वारा कर सकते हैं| 

यूपी टीईटी 2023 पात्रता – Eligibility For UP TET Exam  

आप नीचे दी गई भाषाओं में से किसी एक भाषा का चयन करके UP TET Exam दे सकते हैं 
भाषा उपलब्ध: हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू

Primary Level

  • आवेदक  50% अंकों के साथ 10 + 2 (इंटरमीडिएट) पास होना आवश्यक है और 4 साल की B.Ed डिग्री होनी आवश्यक है  या
  • Diploma in Teacher from Aligarh Muslim University AMU, Aligarh OR
  • Moaalizm E Urdu Exam Passed या
  • D.Ed विशेष परीक्षा उत्तीर्ण या
  • 2 वर्ष B.T.C.  या स्पेशल बीटीसी परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है 

Junior Level

  • आवेदक के पास 50% अंकों की  बैचलर डिग्री / मास्टर डिग्री होनी अनिवार्य है  और B.Ed / B.Ed विशेष परीक्षा पास होना अनिवार्य है 
  • आवेदक की बीटीसी की मार्कशीट के अतिरिक्त  स्नातक डिग्री / मास्टर डिग्री 2 वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण या
  • उम्मीदवारों ने 50% अंकों के साथ टेंथ प्लस टू(10+2) (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण की और 4 वर्षीय बी.एल.एड पाठ्यक्रम या 
  • Candidates Passed The 10 + 2 (Intermediate) examination with 50% marks and passed the B.Sc. Ad Examination.
  • इच्छुक आवेदक आवेदन करने के लिए पहले ही इसकी पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

UP TET Exam के महत्वपूर्ण बिंदु

  • यूपी टीईटी एग्जाम के लिए  एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले इस की पात्रता  की जांच करना आवश्यक है |
  • सबसे पहले आवेदक को पात्रता मानदंडों की जानकारी लेनी चाहिए यदि आवेदक पात्रता सूची में आता है तो वह  यूपी टेट एग्जाम के लिए फॉर्म भरे|
  • आवेदक के पास  UPTET Application Form 2023 को भरने के लिए एक्टिव मोबाइल नंबर होना आवश्यक है|
  • इसके साथ ही  लीगल ईमेल आईडी , शिक्षा प्रमाणपत्र आदि की आवश्यकता  होती है। 
  • एग्जाम हेतु  सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले आवेदकों को यूपीटीईटी प्रवेश पत्र 2023 (UPTET Admit Card 2023) जारी किया जाता है।
  • फिर इसके माध्यम से आवेदन UP TET Exam में बैठते हैं
  • UPTET Application Form 2023 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक  पढ़ें ।

यूपीटीईटी 2023 आवेदन पत्र कैसे भरें- How to Fill UP TET 2023 Application Form?

UP TET Exam 2023 के लिए अपना आवेदन पत्र सफलतापूर्वक भरने और जमा करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

Step 1: Fill UPTET application form

यूपीटीईटी 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवेदक को नीचे दिए गए सरल चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करना होगा :

  • दोस्तों आवेदक को सबसे पहले यूपी टीईटी 2023 का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए इसकी ऑफिशल  वेबसाइट  पर जाना होगा 
  • यहां जाकर  यूपीटीईटी पर क्लिक करना होगा 
  • फिर इसके बाद UP TET Exam Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • फिर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा
  • अब page के नीचे डिक्लेरेशन चेकबॉक्स दिखाई देगा 
  • अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • फिर अप्लाई हेयर बटन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • रजिस्ट्रेशन  फॉर्म में पूछे गए सभी विवरण भरें जैसे:
Candidate’s name Mother’s name Father’s name
Date of birth Exam centre preference Language
Aadhaar number Gender Category
Status of qualifying exam Employment status Address
Mobile number Email ID Qualifying degree
First language Second language Any relaxation
  • फिर पेज के अंत में डिक्लेरेशन का ऑप्शन दिखाई देगा
  • अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • अब ऑनलाइन फॉर्म में भरे गई सभी जानकारी को वेरीफाई करना है 
  • और आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • फिर सिस्टम के माध्यम से एक रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट होगा |
  • आपको इस नंबर को सुरक्षित कर लेना है |

Step 2: Verify UPTET registration

  • वेरिफिकेशन के लिए आवेदक को इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर  मोबाइल नंबर / ईमेल आईडी पर प्राप्त पंजीकरण संख्या और वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भरना होगा  
  • यह ध्यान दिया जा सकता है कि केवल वे उम्मीदवार जो अपने पंजीकरण विवरण को सफलतापूर्वक सत्यापित करते हैं, 
  • उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म के  शेष  जगहों को  भरने की  अनुमति दी जाएगी।

Step 3: Fill UPTET application form

  • उम्मीदवार का एक बार रजिस्ट्रेशन विवरण वेरीफाई होने के पश्चात, उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में बचे हुए  विवरण जैसे कि  शैक्षिक विवरण और पत्राचार का पता भर सकते हैं।
  • एक बार यह जानकारी भरने के पश्चात आवेदक को फॉर्म जमा करने के लिए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • आवेदक को यह है सुनिश्चित कर लेना होगा कि उसने एक बार फॉर्म सबमिट कर दिया फिर वह उसके अंदर कोई बदलाव नहीं कर सकता है |
  • इसलिए आवेदक को जानकारी भरते समय ध्यान देना होगा  |

Step 4: Pay UPTET application fee

एप्लीकेशन फीस जमा करने के लिए, आवेदक को पहले अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके अपने पंजीकृत खाते में एंट्री करनी होगी  फिर लॉगिन करने के पश्चात आवेदक यूपीटीईटी के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।  विभिन्न श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों द्वारा भुगतान किया जाने वाला आवेदन शुल्क नीचे दिया गया है:

Category UPTET Application Fee for One Paper (in Rs) UPTET Application Fee for Two Papers (in Rs)
General/ Other Backward Class (OBC) 600 1200
Scheduled Caste (SC)/Scheduled Tribe (ST) 400 800
Persons with Disability (PwD) 100 200

Step 5: Upload scanned photo & signature

एप्लीकेशन फॉर्म को पूर्ण करने के लिए आवेदक को नीचे उल्लिखित निर्देश ओके आधार पर अपनी हाल-फिलहाल की तस्वीर और अपने हस्ताक्षर को स्कैन करना होगा और स्कैन की गई तस्वीरों को फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा :

UPTET Document Format Size (in KB)
Photo JPG/JPEG 10-50
Signature JPG/JPEG 5-20

तस्वीरों को अपलोड करने के पश्चात आवेदक को पुष्टिकरण पृष्ठ का एक स्पष्ट प्रिंट आउट निकालना होगा और इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखना  होगा।

UPTET Applications 2023 – Important Points to Note

यदि उम्मीदवार नीचे दिए गए UPTET Registration 2023 से संबंधित  महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखता है तो उसका एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक भरा जाएगा :

  • आवेदक  जो पेपर- I और -II दोनों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म  भरना चाहते हैं वह एकल एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं|
  • UPTET आवेदन पत्र में कोई भी बदलाव की सुविधा नहीं देता है इसलिए आवेदक को यूपीटीईटी आवेदन पत्र 2023 में सभी विवरण ध्यान से भरना होगा|
  • UP TET Exam के लिए आवेदकों की चयन प्रक्रिया पूरी होने तक आवेदकों को अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या को सुरक्षित रखना अनिवार्य है |
  • यदि आवेदक ने एक बार फीस का भुगतान कर दिया तो वह रिटर्न नहीं की जाएगी |

UPTET Registration Trends

दोस्तों UP TET Exam के लिए 2019 में, कुल 16,56,338 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।  इसमें से 10,83,016 आवेदको ने पेपर- I के लिए और 5,73,322 उम्मीदवारों ने पेपर- II के लिए रजिस्ट्रेशन  कराया।  2018 में, UP TET Exam के लिए कुल 17,83,716 आवेदकों में रजिस्ट्रेशन कराया था।  इसमें से पेपर-I के लिए 11,70,786 और पेपर-II के लिए 6,12,930 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

UP TET Exam 2023 से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: क्या UPTET एप्लीकेशन फॉर्म को ऑफलाइन तरीके से भर सकते है?
उत्तर : 
जी नहीं आप UP TET Exam के लिए केवल बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से ही एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं किसी अन्य माध्यम से आप एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर सकते हैं यदि आप ऐसा करते हैं तो इस स्थिति में आपके एप्लीकेशन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

प्रश्न: क्या कोई पेपर-I और II दोनों में एक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकता है ?
उत्तर: 
जी हां, वर्तमान वर्ष में उम्मीदवार दोनों पेपर देने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकता है परंतु दोनों पेपर देने के लिए एप्लीकेशन फीस का अलग अलग ही भुगतान करना होगा।

प्रश्न: क्या कोई आवेदक डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से यूपीटीईटी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकता है?
उत्तर: 
जी नहीं, आवेदन शुल्क का भुगतान केवल क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। यदि कोई किसी अन्य तरीके से फीस का भुगतान करता है तो इस स्थिति में एप्लीकेशन फीस को अस्वीकार कर दिया जाएगा।

प्रश्न: क्या UP TET Exam के लिए प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध है?

उत्तर: नहीं, आप यूपीटीईटी परीक्षा हेतु एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं और तब तक उपस्थित हो सकते हैं जब तक आप उस परीक्षा को पास नहीं कर लेते।

प्रश्न: यूपीटीईटी 2023 आवेदन पत्र कब उपलब्ध होगा?
उत्तर:
 यूपीटीईटी 2023 एप्लीकेशन फॉर्म जल्द ही उपलब्ध होगा।

प्रश्न: यूपीटीईटी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना निर्धारित किया गया है?
उत्तर: 
एक पेपर के लिए यूपीटीईटी आवेदन शुल्क 600 रुपये है और दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपये है।

प्रश्न: क्या आवेदन फॉर्म को जमा करने के पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ बदलाव कर सकता है ?
उत्तर: 
नहीं, फॉर्म को एक बार जमा करने के पश्चात आप एप्लीकेशन फॉर्म में कोई भी बदलाव नहीं कर सकते हैं।

प्रश्न: क्या UP TET Exam को आयोजित करने वाला प्राधिकरण ऑनलाइन फॉर्म सुधार विंडो खोलता है?
उत्तर:
 नहीं, परीक्षा आयोजित करने वाला प्राधिकरण ऑनलाइन फॉर्म मैं किसी भी प्रकार का सुधार करने की अनुमति नहीं देता है और ना ही इसके लिए कोई सुविधा प्रदान करता है। इसलिए, आवेदक को यह सलाह दी जाती है कि वह एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय सावधानी रखें|

प्रश्न: क्या UP TET Exam के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है?
उत्तर: 
नहीं, आप एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए किसी भी लीगल आईडी जैसे कि आपका पासपोर्ट/पैन कार्ड/राशन कार्ड का विवरण के माध्यम से भी अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

प्रश्न: UPTET 2023 Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर: 
यूपीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

प्रश्न: क्या मैं अपना आवेदन वापस ले सकता हूं इसके लिए मुझे मेरा शुल्क वापस मिल जाएगा?
उत्तर:
 नहीं, एप्लीकेशन फीस का एक बार भुगतान किए जाने के पश्चात आपको यह फीस रिटर्न नहीं की जाएगी ।

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने लेख के माध्यम से आपको UP TET Exam से संबंधित जानकारी प्रदान की| दोस्तों कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण UP TET Exam को अभी स्थगित कर दिया गया है| अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए| हम अपनी वेबसाइट पर जल्दी ही UP TET Exam से संबंधित जानकारी को अपडेट करेंगे| इसलिए आप हमारी वेबसाइट से निरंतर  जुड़े रहिए | हमारा लेख अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |

 

(Postponed) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा : UP TET Exam Registration, Application Form, Check Steps To Apply Online
  • Share This:

Related Posts