• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन| Udyog Aadhaar MSME Registration | ऑनलाइन आवेदन

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन| Udyog Aadhaar MSME Registration | ऑनलाइन आवेदन

  • By Admin
  • 1
  • Comments (04)

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन| Udyog Aadhaar MSME Registration | ऑनलाइन आवेदन

 

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड | उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन फ्री | उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के फायदे | उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन free | उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन free | उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन फॉर्म | उद्योग आधार ऑनलाइन | उद्योग आधार नंबर

Udyog Aadhaar MSME Registration : उद्योग आधार के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए वेबसाइट सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार ने शुरू कर दी है। व्यापार के लिए उद्योग आधार पंजीकरण सूक्ष्म, लघु और मध्यम एक प्रक्रिया है। 15 सितंबर 2015 में भारत देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने इसकी शुरुआत की। आप UAM वेबसाइट के तहत ऑनलाइन मोड के माध्यम से अब सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार शुरू करने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम सेउद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक देंगे। कृपया इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

उद्योग आधार एमएसएमई | Udhyog Aadhar MSME

हमारे देश के सूक्ष्म ,लघु और मध्यम उद्यमियों के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने उद्योग आधार एमएसएमई की घोषणा की है। आत्मनिर्भर अभियान के चलते उद्योग आधार एमएसएमई पर पूरा बल दिया गया है। इसके अंतर्गत सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमियों को सरकार की ओर से लाभ मिलेगा। 3000 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा आत्मनिर्भर अभियान के अंतर्गत की है। इसके माध्यम से सरकार द्वारा 36,000 व्यवसायिक (सूक्ष्म ,लघु और मध्यम ) व्यक्तियों को ₹ 2000 करोड़ का लोन देकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही इस 3000 करोड़ रुपए के पैकेट से लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा।

उद्योग आधार एमएसएमई 2023-2024 के प्रकार

एमएसएमई मंत्रालय ने एमएसएमई को निम्नलिखित तीन भागों में विभाजित किया है –

  • माइक्रो एंटरप्राइज (Micro enterprises)- जिसमें प्लांट एंड मशीनरी या उपकरणों में निवेश 1 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है तथा टर्नओवर 5 करोड़ रुपए या उससे कम है।
  • स्मॉल एंटरप्राइज (Small enterprises)- जिसमें प्लांट एंड मशीनरी या उपकरणों में निवेश 10 करोड़रुपए या उससे कम है तथा टर्नओवर 50 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है।
  • मीडियम एंटरप्राइजेज (Medium enterprises)– जिसमें प्लांट एंड मशीनरी या उपकरणों में निवेश 50 करोड़ रूपए या फिर उससे कम है तथा टर्नओवर 250 करोड़ रुपए या उससे कम है।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लाभ

उद्योग आधार पंजीकरण 2023-2024 के लाभ निम्नलिखित हैं-

  • लाभार्थियों को एक्साइज की छूट मिलेगी।
  • प्रत्यक्ष कर कानूनों के तहत लाभार्थी को सरकार द्वारा छूट दी जाएगी।
  • इसके अंतर्गत शुल्क में कमी के पेटेंट और ट्रेडमार्क
  • लाभार्थी को क्रेडिट गारंटी योजना ।
  • सरकारी योजना के लाभ जिनमें बिना गारंटी के ऋण, ऋण पर कम ब्याज दर और आसान ऋण शामिल है।
  • लाभार्थियों को विदेशी व्यापार में भागीदारी के लिए सरकार वित्तीय मदद उपलब्ध कराएगी।
  • बिजली बिलों में रियायत मिलेगी।
  • साथी इसमें सरकारी निविदाओं के लिए आवेदन करने पर छूट है।

रजिस्ट्रेशन के नए नियम

  • इसके तहत अब सिर्फ आधार नंबर और सेल्फ डिक्लेरेशन (self declaration)के साथ न्यू एंटरप्राइज रजिस्ट्रेशन(new enterprise registration) करवाया जाएगा ।
  • साथ ही भारत सरकार ने सिस्टम ऑफ इनकम टैक्स(system of income tax) और जीएसटी(GST)के साथ उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया को एकत्रित कर दिया है।
  • इसके अंतर्गत आपके द्वारा भरे गए एंटरप्राइज का विवरण पैन नंबर या फिर जीएसटीआईएन विवरण के आधार पर सत्यापित किया जाएगा ।
  • 1 जुलाई के बाद एमएसएमई उद्योगम के नाम से इसको जाना गया जैसे कि यह शब्द उद्यम के ज्यादा निकट है|
  • इसके साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया को उद्यम पंजीकरण के नाम से जाना जाएगा।
  • इच्छुक लोग अपना पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं।
  • 1 जुलाई से यह पोर्टल सक्रिय हो गया है।
  • सभी उद्यम जिन्होंने EM- Part- II or UAM के अंतर्गत पंजीकरण करवाया उन्होंने दोबारा से 1 जुलाई 2020 को या उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण करवाया ।
  • वह सभी उद्यम जिन्होंने 30 जून 2020 से पहले पंजीकरण करवा लिया था उनका पंजीकरण 31 मार्च 2021 तक एप्लीकेबल होगा।

Required Documents

Udyog Aadhaar 2023-2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार की छवि
  • एंटरप्राइज़ दस्तावेज़
  • बैंक विवरण

उद्योग आधार पंजीकरण 2023-2024

इसके माध्यम से सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमियों को लाभ पहुंचेगा। जो नागरिक उद्योग आधार लाभार्थी बनना चाहते हैं वह UAM वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। उद्योग आधार के तहत लोग अपना खुद का व्यवसाय खोल सकते हैं। इसके तहत लघु और मध्यम उद्योगों को उत्पाद शुल्क, विदेशी व्यापार में भागीदारी के लिए सरकारी वित्तीय सहायता, बिजली के बिलों में रियायत आदि का लाभ दिया जाएगा।

पंजीकरण प्रक्रिया

निम्नलिखित उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया है, कृपया इन चरणों का पालन करें।

  • सर्वप्रथमofficial websiteपर जाएं।
  • इस होम पेज पर आपको registration Here ने नीचे who are not registred का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • उद्यमी के नाम के साथ आधार नंबर दर्ज करें।
  • सूचना पढ़कर चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
  • “Validate & Generate OTP” विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके पंजीकृत नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसको दर्ज करें।
  • वैलिडेट विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर पूछी गई जानकारी दर्ज करें।
  • अंत में प्रिंट आउट निकाल ले।
  • इस प्रकार आप का उद्योग आधार के लिए पंजीकरण हो जाएगा।

उद्योग आधार अपडेट 2023-2024 करने की प्रक्रिया

  • official website पर जाकर आधार अपडेट के विकल्प का चयन करें।
  • पूछी गई जानकारी दर्ज करें।
  • आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा उसको दर्ज करें।
  • फिर सबमिट Button पर क्लिक कर दें।

नए उद्यमियों के लिए ऑनलाइन उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2023-2024

  • official website पर जाएं।
  • For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आधार नंबर और उद्यम का नाम डालें।
  • Verification & Generate OTP पर क्लिक करें।
  • Linked mobile number पर ओटीपी आएगा उसको दर्ज करें।
  • Type of organization, enter PAN number and validate PAN Card आदि भरें।
  • उद्यम रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बाकी की पूछी गई जानकारी भरें।
  • अब आपका आवेदन सफल हो जाएगा।

EM-II Or UAM में पंजीकृत उद्योगों के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2023-2024

  • सबसे पहले आपको official website पर जाएं।
  • आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • For those already having registration as EM-II or UAM का ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • EM-II or UAM में पंजीकृत उद्योगों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में Udyog Aadhaar Number दाल कर OTP से सत्यापित करें।
  • इस तरह उद्यम रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा |

Note :

पंजीकरण में समस्या आने पर नीचे दिए गए बिंदुओं पर ध्यान दें:-

  • जिला स्तर और क्षेत्रीय स्तर पर सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा आरंभ सरकार द्वारा की गई है।
  • जो किसी कारणवश अपना पंजीकरण दर्ज करने में सक्षम नहीं हैं यह सुविधा उन सब लोगों के लिए है।
  • उद्यमियों की सुविधा के लिए जिला उद्योग केंद्र काम करेगा जिला स्तर पर काम करेगा।
  • एमएसएमई मंत्रालय ने देश भर में चैंपियन कंट्रोल रूम को पंजीकरण में सहायता करने का जिम्मेदार बनाया है।
  • अगर आपके पास आधार संख्या नहीं है तो आप सिंगल विंडो सिस्टम से संपर्क करें।
  • आधार नामांकन के लिए पहचान पत्र, बैंक विवरण, फोटो, पासबुक, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ ले जाएं।
  • सिंगल विंडो सिस्टम आपको आधार कार्ड प्राप्त करने में मदद करेगी

 

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन| Udyog Aadhaar MSME Registration | ऑनलाइन आवेदन
  • Share This:

Related Posts