• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
West Bengal Prochesta Prokolpo Scheme : Online Apply | Benefits & Eligibility

West Bengal Prochesta Prokolpo Scheme : Online Apply | Benefits & Eligibility

  • By Admin
  • 1
  • Comments (04)

West Bengal Prochesta Prokolpo Scheme : Online Apply | Benefits & Eligibility

 

Prochesta Scheme West Bengal | Prochesta Prokolpo Scheme In Hindi | Prochesta Scheme Form Download | Prochesta Scheme Online Apply | prachestawb.in | government of west bengal prochesta scheme | COVID-19 | Government Scheme in West Bengal | Government Schemes | Lockdown | WB Prochesta Scheme | e pass | gov.in | @gov.in | government

West Bengal Prochesta Prakalpa Scheme :- दोस्तों पश्चिम बंगाल राज्य की मजदूरों के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रोचेस्टा योजना की घोषणा की है| इस योजना से प्रतिदिन दिहाड़ी पर कार्य करने वाले मजदूरों को लाभ मिलेगा दोस्तों यह तो आप सभी जानते हैं| हमारे देश में संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया हैं| जिस कारण सभी मजदूरों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं और अभी तक मजदूरों को आजीविका चलाने में बहुत ही संकट का सामना करना पड़ रहा है| दोस्तों Prochesta Scheme West Bengal के माध्यम से बंगाल राज्य के मजदूरों को काफी लाभ मिलेगा|

आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से Prochesta Scheme से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे| जैसेप्रोचेस्टा योजना क्या है इस योजना से मजदूरों को क्या लाभ मिलेंगे| इस योजना का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है आदि के बारे में बताएंगे| अगर आप WB Prochesta Prokolpo Scheme का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको हमारा आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा  ।  

 

What Is WB Prochesta Scheme ?

पश्चिम बंगाल की सरकार निरंतर राज्य के लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है साथ ही मजदूर वर्ग पर खास ध्यान दे रही है ऐसे मजदूर जो प्रतिदिन salary  पर कार्य करते हैं और मजदूरों के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने पश्चिम बंगाल प्रोचेस्टा योजना शुरू की है | इस योजना के माध्यम से सभी श्रमिक वर्गों को ₹1000 प्रदान किए जाएंगे| क्योंकि हमारे देश में कोरोनावायरस व्यापक रूप ले रहा है इसलिए राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी मजदूर वर्ग और अन्य नागरिकों को घर में रहने के आदेश दिए हैं जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सकेगा और मजदूर वर्ग को स्वास्थ्य हानि भी नहीं होगी |

Benefits Of West Bengal Prochesta Scheme

दोस्तों पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रोचेस्टा योजना शुरू की है इस योजना के माध्यम से  मजदूर वर्ग को काफी लाभ प्रदान किए जाएंगे: –

  • पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ने मजदूर वर्ग के लिए घोषणा की थी कि नागरिकों को ₹2 किलो में चावल प्रदान किए जाएंगे जिससे वह अपने जीवन याचिका चला सकेंगे 
  • जो कर्मचारी आपातकालीन सेवाओं में सम्मिलित हो रहे हैं उन सभी कर्मचारियों को विशेष अवकाश दिया जाएगा साथ है 
  • जो श्रमिक निजी रूप से कार्य करते हैं उन श्रमिकों की उपस्थिति को 5% कम कर दिया गया है ।
  • कोरोना संक्रमण से बचने के लिए  राज्य में स्टेटस इमरजेंसी रिलीज फंड  को स्थापित किया जा रहा  है।
  • जो श्रमिक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले हैं उन श्रमिकों को ₹1000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी 

Prochesta Scheme West Bengal 2024 – Overview

Name of Scheme WB Prochesta Scheme (WBPS)
in Language ডব্লিউবি প্রোচেস্টা স্কিম
Launched by Chief Minister Mamata Banerjee
Beneficiaries Daily wage labour
Major Benefit Financial help to daily wage workers
Scheme Objective Provide 1000 rupees incentive
Scheme under State Government
Name of State West Bengal
Post Category Scheme/ Yojana
Official Website prachestawb.in

Important Links

Event Links
Apply Online Registration| Login
Notification Click Here
WB Prochesta Scheme 2021 ***

Aim Of Prochesta Scheme West Bengal 2024

Prochesta Scheme WB का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल के उन सभी मजदूरों को सहायता प्रदान करना है जो मजदूर प्रतिदिन मजदूरी पर कार्य करते हैं जिन्हें प्रतिदिन दिहाड़ी प्राप्त होती है ऐसे मजदूरों को Prochesta Scheme West Bengal के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी|  दोस्तों हमारे देश की केंद्र सरकार के माध्यम से पूरे देश भर में लॉकडाउन किया गया है |जिस कारण राज्य के सभी मजदूर अपना कार्य करने में सक्षम नहीं है और जिस कारण उन्हें इनकम भी प्राप्त नहीं हो रही है| जिसके कारण मजदूर घर के आगे जीवन को चलाने के लिए संकट खड़ा हो गया है|

Prochesta Prokolpo Scheme का मुख्य उद्देश्य राज्य के  ऐसे दिहाड़ी पर कार्य करने वाले मजदूरों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है । राज्य के श्रमिकों को उनकी जीवन याचिका चलाने के लिए राज्य सरकार ₹1000 की धनराशि प्रदान करें जिससे सभी जरूरतमंद दिहाड़ी पर कार्य करने वाले नागरिकों की मदद हो सकेगी |

महत्वपूर्ण तिथियाँ – Important Dates OF Prochesta Scheme West Bengal

 योजना आवेदन जमा करने की तिथि 15 अप्रैल, 2020 योजना आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई, 2020

Eligibility Criteria

दोस्तों यदि आप Prochesta Scheme West Bengal का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित ओ पात्रता मानदंडों को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा जिससे आपको यह पता चल सकेगा कि आप इस की पात्रता सूची में आते हैं या नहीं : –

  • उम्मीदवार(Applicant) को पश्चिम बंगाल राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है
  • उम्मीदवार को प्रतिदिन मजदूरी पर कार्य करने वाला श्रमिक या मजदूर होना अनिवार्य है 
  • इसके साथ ही मजदूर के पास दिहाड़ी पर कार्य करने के अलावा और कोई साधन नहीं होना  चाहिए जिससे उसे इनकम होती हो 
  • Applicant को यदि पहले से किसी yojana का लाभ मिल रहा है तो वह इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है
  • एक परिवार से केवल एक व्यक्ति को ही Prochesta Prokolpo Scheme में सम्मिलित किया जाएगा
  • यदि आवेदक के पास कोई और स्रोत उपलब्ध है जिससे उसे इनकम प्राप्त होती है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है 

Necessary Documents For Prochesta Scheme

  • आधार कार्ड
  • निवासी प्रमाण
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर

How To Apply Prochesta Scheme In West BengalOnline

दोस्तों अगर आप पश्चिम बंगाल राज्य से है और योजना के तहत अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की इच्छुक है तो हमने इस योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया आपने आर्टिकल में दर्ज की है कृपया नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें 

 

 

 

  • दोस्तों आपको पहले चरण में इसकी ऑफिशल वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ब्राउज कर लेना है 
  •  
  • पश्चिम बंगाल प्रोचेस्टा योजना की ऑफिशल वेबसाइट है
  • आप इस वेबसाइट को जैसे ही अपने कंप्यूटर पर ब्राउज करेंगे वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ स्क्रीन पर आ जाएगा
  • यहां आपको अब लागू करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • फिर स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा
  • यहां एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना है 
  • समस्त आवश्यक विवरण जैसे आपका नाम आपके पिता या पति का नाम आप की जन्म तिथि , लिंग और अन्य जानकारी को दर्ज करना है
  • फिर जो दस्तावेज मांगे जाए उन्हें फॉर्म के साथ अटैच कर अपलोड करना है
  • फिर आवेदन फॉर्म को जमा करने के लिए लास्ट में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप इसका प्रयोग कर सकें
  • इसके लिए आपको इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है
  • दोस्तों इस प्रकार आपकी पंजीकरण प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगी

How To Apply Prochesta Scheme In West BengalOffline

जो लोग प्रोचेस्टा योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह ऑफलाइन/ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने के लिए आवेदकों को नीचे दिए गए steps को फॉलो करना होगा 

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय या फिर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्दिष्ट कार्यालय जाना होगा 
  • इसके अलावा उम्मीदवार कोलकाता नगर निगम के आयुक्त के कार्यालय भी जा सकते हैं
  • यहां जाकर कार्यालय से application form निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं 
  • यह एप्लीकेशन फॉर्म कुछ इस प्रकार का होगा जैसा कि नीचे दिखाया गया है
  • अब आप को आवेदन पत्र ध्यान पूर्वक पाना होगा और
  • इसमें पूछी गई समस्त जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे:-
    • आवेदक का नाम,
    • पिता का नाम,
    • लिंग,
    • जन्म की तारीख,
    • आयु,
    • वोटर आईडी नं।
    • राशन कार्ड संख्या।,
    • आधार कार्ड नं।
    • जिला,
    • क्षेत्र,
    • जीपी / वार्ड नं।
    • घर / परिसर,
    • डाक बंगला,
    • पुलिस स्टेशन SDR,
    • मोबाइल नंबर
    • बैंक खाता विवरण etc
  • इसके बाद आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो  इस फोन में चिपकाने होगी 
  • फिर नीचे दी गई Instructions को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा
  • Instructions पढ़ने के पश्चात आपको एप्लीकेशन फॉर्म पर अपने हस्ताक्षर करने होंगे  
  • फिर अपने एप्लीकेशन फॉर्म को उसी कार्यालय में जाकर जमा करना होगा
  • जहां से आपने यह फॉर्म प्राप्त किया था ।

Approval & Benefit Transfer

  • जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति बीडीओ कार्यालय में बीडीओ को या फिर शहरी क्षेत्र है तो एसडीओ को और केएमसी क्षेत्रों में आयुक्त  केएमसी के माध्यम से वेरिफिकेशन किया जाता है
  • फिर आवेदन को मंजूरी दी जाती  है।
  • इसके बाद स्वीकृति आवेदन पत्र को नोडल विभाग भेजा जाता है
  • अब ट्रेन नोडल विभाग के माध्यम से लाभार्थियों के अकाउंट में धनराशि को ट्रांसफर किया जाता है 

How To Download Prochesta Prokolpo App

 पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ने Prochesta Scheme West Bengal के सफल कार्यान्वयन के लिए  मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया है अगर आप  प्रोचेस्टा मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के इच्छुक हैं तो नीचे दिए गए सरल चरणों को अपनाएं  : –

  • दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले Prochesta Scheme की official website को ओपन कर लेना है 
  • फिर स्क्रीन पर आपको  “Prachesta” और download का ऑप्शन दिखाई देगा
  • फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • स्क्रीन पर न्यू वेब पेज खुल जाएगा 
  • इस वेब पेज पर आपको एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करें का लिंक दिखेगा
  • अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है 
  • फिर मोबाइल फोन में इंस्टॉल करने के लिए आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना होगा
  • फिर एप्लीकेशन को ओपन करना होगा 
  • एप्लीकेशन ओपन करने के पश्चात आपको मोबाइल नंबर दर्ज कर खुद को रजिस्टर करना होगा 

prachestawb.in Portal | Prochesta Official Website

दोस्तों प्रोचेस्टा पोर्टल prachestawb.in पश्चिम बंगाल कि राज्य सरकार के माध्यम से बनाया गया है  यह एक पोर्टल है  और  इस पोर्टल को श्रमिकों की भलाई के लिए रेडी किया गया है जो श्रमिक असंगठित क्षेत्र में कार्य करते हैं उन श्रमिकों को इस पोर्टल के माध्यम से लाभ प्राप्त होगा इस prachestawb.in portal के माध्यम से आपप्रोचेस्टा योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड  करने के लिए एप्लीकेशन दे सकते  हैं।

Payment Procedure of Prochesta Scheme

  • दोस्तों आपको सबसे पहले अपने आवेदन फॉर्म समस्त जानकारी और दस्तावेजों के साथ भरकर जमा करना होगा
  • फिर आप के दस्तावेज और फॉर्म की जांच की जाएगी और 
  • सत्यापन के लिए आवेदन फॉर्म को  अन्य अधिकारियों के पास भेजा जाएगा
  • वेरिफिकेशन कोलकाता नगर निगम के जिला  मजिस्ट्रेट / आयुक्त के माध्यम से किया जाएगा 
  • फिर जब वेरिफिकेशन प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगी 
  • तब संबंधित बैंकों को के माध्यम से लाभार्थी व्यक्ति को भुगतान राशि दी जाएगी और
  • यह राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी 

Mode of Payment

Prochesta Scheme West Bengal के अंतर्गत दिहाड़ी पर कार्य करने वाले मजदूरों को उनके अकाउंट में ₹1000 प्राप्त होंगे यह ₹1000 की धनराशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी यह धनराशि लाभार्थी व्यक्ति के आवेदन फॉर्म के वेरिफिकेशन के पश्चात ही ट्रांसफर की जाएगी   नोडल विभाग केवल आवेदन को सत्यापित करने के बाद एक बार के पूर्व-व्यापी अनुमोदन करेगा।  नोडल विभाग भुगतान के लिए लाभार्थियों को सीधे संबंधित बैंकों को भेजेगा।

Watch Full Video To Get Complete Information About Prochesta Scheme

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने आईडी कल के माध्यम से पश्चिम बंगाल प्रोचेस्टा योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की| हमें उम्मीद है इस योजना की जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारियां हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है और हम लगातार अन्य योजनाओं की जानकारियां भी  अपलोड करते रहते हैं  |हमारा आर्टिकल अंतर पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |

 

West Bengal Prochesta Prokolpo Scheme : Online Apply | Benefits & Eligibility
  • Share This:

Related Posts