• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
Naredco Housing All Portal : फ्लैट की बुकिंग केवल Rs 25000 में, ऑनलाइन घर की खरीदारी

Naredco Housing All Portal : फ्लैट की बुकिंग केवल Rs 25000 में, ऑनलाइन घर की खरीदारी

  • By Admin
  • 1
  • Comments (04)

Naredco Housing All Portal : फ्लैट की बुकिंग केवल Rs 25000 में, ऑनलाइन घर की खरीदारी

 

Naredco Housing For All Portal | housing for all naredco | naredco membership | naredco portal | naredco online portal | naredco knowledge series housing for all 2020 | naredco chairman | naredco haryana | naredco logo |

housingforall.com ऑनलाइन पोर्टल को आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा द्वारा मंगलवार को लॉन्च किया है। जिसको sachiv durgas hankar Mishra ने एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा लॉन्च किया । घर या फ्लैट खरीदने के लिए लोग housingforall.com द्वारा बुकिंग करवा सकते हैं।


housingforall.com ऑनलाइन प्लेटफॉर्म घर खरीदारों के लिए एक आरामदायक, सुरक्षित और पारदर्शी घर खरीदने का अनुभव प्रदान करेगा | नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) इस पोर्टल पर सिर्फ रेरा में पंजीकृत तैयार आवासीय परियोजनाओं को ही सूचीबद्ध करेगा |


दोस्तों यह भी जान ले की नारेडको द्वारा लांच housing for all portal पर आप केवल ₹25000 देकर अपने लिए घर या फ्लैट की बुकिंग करवा सकते हैं।
प्रिय पाठकों आज हम आपको नारेडको housing for all portal से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक इस लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे।
दोस्तों कृपया इस लेख को अंत तक पढ़ें और और जाने की क्या है यह नारेड को हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल।

HFA E-Commerce Portal 2020 Highlights 2023-2024

पोर्टल का नाम हाउसिंग फॉर आल  
इनके द्वारा लॉन्च की गयी है रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको  
पोर्टल को शुरू करने के तारीक 14 फरवरी 2020  
उद्देश्य लोगो को घर या फ्लैट उपलब्ध कराना |  
ऑफिसियल वेबसाइट ***  

Naredco Housing For All Portal 2023-2024

बुनियादी जानकारी

  • दोस्तों केवल ₹25000 देकर आप नारेड़को द्वारा लांच किए गए हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल की मदद से अपने लिए फ्लैट या घर की बुकिंग आराम से पारदर्शिता के साथ बुक करवा सकते हैं।
  • भारत देश के जो भी नागरिक अपने लिए फ्लैट या घर की बुकिंग करवाना चाहते हैं उन्हें नरेडको द्वारा लांच किए गए हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
  • दोस्तों साथ ही इसमें यह फायदा होगा कि अगर आवेदन या बुकिंग करने वाला व्यक्ति अपनी बुकिंग को कैंसिल करना चाहता है तो वह HousingForAll.Com के पोर्टल पर जाकर अपनी booking को कैंसिल भी कर सकता है।
  • और इस पोर्टल के माध्यम से व्यक्ति का सारा पैसा उसे वापस कर दिया जाता है यानी पैसा रिफंड हो जाता है।
  • HousingForAll.Com आज के स्मार्ट उपभोक्ता के समर्थन में एक और प्रयास है।
  • जो गुणवत्ता परियोजनाओं में खरीदना चाहते हैं।
  • साथ ही यह डेवलपर्स के पास एक मंच है ।
  • दोस्तों अगर आप भी घर बैठे घर या फ्लैट की बुकिंग करने का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इस पोर्टल का लाभ उठाएं।

Housing For All Portal 2020 2023-2024

  • अक्सर हमने देखा है कि लोग घरों की बुकिंग कराने के लिए बिल्डर्स के पास जाते हैं और उनके घरों की बुकिंग समय पर नहीं हो पाती।
  • जिससे उनके समय की खपत ज्यादा लगती है और उन्हें समय पर बुकिंग करवाने के लिए घर भी नहीं मिलते।
  • जिस कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है।
  • लेकिन दोस्तों इस हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल 2020 के माध्यम से नागरिकों को यह समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।
  • क्योंकि केवल ₹25000 में लोग अपने घर की बुकिंग आराम से करवा सकते हैं वह भी घर बैठे।
  • प्रिया पाठक को आपको यह जानकारी देना उचित होगा कि नारेडको की तरफ से तैयार किए गए इस एचएफए ई–कॉमर्स ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च किया है ।
  • अगर आप भी घर या फ्लैट की बुकिंग करवाने के लिए इच्छुक हैं तो आप इस पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं ।
  • और केवल ₹25000 में घर की बुकिंग करवा सकते हैं।
  • दोस्तों अगर आप भी इस पोर्टल का लाभ उठाना चाहते हैं तो जरूर उठाएं और अपने समय की बचत करें।
  • इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें फ्लैट की डिलीवरी तक का समय दिया जाएगा।
  • साथ ही यह भी कि घर से जुड़े जितने भी विवरण होंगे आप उसकी जांच घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।
  • आप घर संबंधित सभी जानकारी हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल के माध्यम से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

हाउसिंग फॉर आल पोर्टल 2023-2024

अपडेट

  • दोस्तो इस हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल 2020 पोर्टल को 14 फरवरी 2020 से शुरू किया गया है जिसके माध्यम से आप पंजीकरण करके बुकिंग कर सकते हैं।
  • और साथ ही इस दिन से 45 दिन की बिक्री अवधि (सेल) शुरू हुई है।
  • हाउसिंग फॉर आल पोर्टल शुरू होने के शुरुआती 15 दिन में घर में खरीदार ऑफर को देख समझने की प्रक्रिया शुरू हुई।
  • जिस फ्लैट को आप खरीदना चाहते है ये सूचना उसके लिए है।
  • उसका चयन कर सकेंगे ।
  • लोग 1 मार्च से लेकर 31 मार्च 2020 तक घर खरीदने के लिए बुकिंग करा पाएं है ।
  • बुकिंग की सुविधा 31 march 2020 से नागरिकों को प्राप्त हुई है।

housingforall.com : Objective

housingforall.com पोर्टल का उद्देश्य

निम्नलिखित दिए गए बिंदु हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल 2023-2024 के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हैं कृपया इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • दोस्तो हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है कि जो लोग अपने लिए घर तथा फ्लैट खरीदना चाहते है,
  • उन्हें उचित कीमत पर फ्लैट उपलब्ध करने के लिए रीयल एस्टेट डेवलपरों के संगठन नारेडको द्वारा विकसित एक ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्‍च किया गया है ।
  • इस लाभकारी पोर्टल के जरिए नागरिक को 25000 रूपये में उनकी सुविधानुसार घर या फ्लैट की बुकिंग आसानी से करवा सकते हैं।
  • इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों के समय की बचत भी होती है।
  • Housing for all portal नागरिकों को पारदर्शिता भी सुनिश्चित करता है।
  • जो कि बहुत लाभकारी है।
  • पूर्ण रूप से इस पोर्टल का उद्देश्य यह है की नागरिकों का समय बचाया जाए और उन्हें उनके अनुसार रियायती दर पर घर या फ्लैट की बुकिंग करवा दी जाए।

Naredco Housing All Portal : benefits 2023-2024

हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल के लाभ तथा विशेषताएं

  • प्रिय पाठकों ,हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल housingforall.com के माध्यम से लोग घर बैठे फ्लैट या फिर घर खरीदने के लिए बुकिंग आसानी से अपने अनुसार कराई जा सकती हैं।
  • दोस्तो हमने आपको पहले भी बताया कि यह पोर्टल को रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नरेड़का) ने लॉन्च किया है।
  • housingforall.com पोर्टल के माध्यम से समय की बचत होगी।
  • इस housingforall.com पोर्टल के माध्यम से घर बुक कराने से पहले घर से जुड़े सभी विवरण की जांच भी की जा सकती है।
  • साथ ही दोस्तो यह सबसे मुख्य है की हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल के माध्यम से लोगों को उचित कीमत पर घर तथा फ्लैट प्रदान किए जाएंगे।
  • साथ ही इस housingforall.com पोर्टल के माध्यम से प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।
  • housingforall.com हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल के माध्यम से घर खरीदना आरामदायक हो जाएगा।
  • और साथ ही सुरक्षित भी होगा।
  • इच्छुक नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से केवल ₹25000 देकर अपने लिए घर या फिर फ्लैट की ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है।
  • साथ ही यदि किसी कारण खरीदार घर नहीं खरीदना चाहता है तो वह अपने द्वारा की गई बुकिंग कैंसिल भी करा सकता है।
  • जो अपना बुकिंग कैंसिल करवाना चाहता है उस को पूरा रिफंड प्रदान किया जाएगा।
  • प्रिय पाठको आप भी बुकिंग अगर करना चाहते है तो इस पोर्टल का प्रयोग करके आसानी से कर सकते हैं।

Registration Procedure at Naredco Housing All Portal

जो नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से अपने लिए घर या फ्लैट की बुकिंग करवाने के लिए इच्छुक हैं तो वे निम्नलिखित दिए गए चरण दर चरण प्रक्रिया का पालन ध्यानपूर्वक करें।

  • सबसे पहले इच्छुक नागरिक नारेडको द्वारा लांच की गई हाउसिंग फॉर ऑल की वेबसाइट पर जाएं।
  • जैसे ही आप अधिकारिक वेबसाइट खोलेंगे आपके समक्ष होम पृष्ठ दिखाई देगा।
  • वहां होम पेज पर आपको Sign UP AS का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • जिस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन के अंतर्गत आपको Buyers के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • फिर इसके तुरंत बाद ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Buyers Registration Form खुल जायेगा |
  • इसक बाद आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी सभी जानकारी जैसे-
    • नाम ,
    • मोबाइल नंबर ,
    • ईमेल आईडी,
    • पता आदि ।
  • इसके बाद जैसे ही आप सभी जानकारी भर लेंगे आपको साइन अप का बटन दिखाई देगा ।
  • उस बटन पर क्लिक करें।
  • प्रिय दोस्तों इसके बाद इच्छुक नागरिक को लॉगइन करना होगा ।
  • फिर लॉगिन करने के लिए आपको होम पेज पर जाना होगा ।
  • इसके बाद फिर आपको Login As के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • दोस्तो लॉगिन करने एक लिए आपको
    • अपना यूजर नाम ईमेल आईडी
    • और पासवर्ड आदि डालना होगा |
  • फिर इसके पश्चात लॉग इन करने पर, लोगों को उनके प्रोफ़ाइल अनुभाग, मेरे पसंदीदा और बुक की गई संपत्ति पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा।
  • और आप लोग किसी भी स्थान पर घर बुक कर सकते हैं |
  • और इस तरह से आप का घर खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन संपन्न हो जाएगा।

Developer registration

डेवलपर का पंजीकरण करने की प्रक्रिया

दोस्तों निम्नलिखित दी गई प्रक्रिया के अनुसार डेवलपर का पंजीकरण कर सकते हैं।
कृपया ध्यान पूर्वक इस प्रक्रिया का पालन करें।

  • दोस्तो सर्वप्रथम आपको हाउसिंग फॉर ऑल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां अब आपके सामने आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आएगा।
  • वह उस होम पेज पर आपको साइन अप एस के टैब पर आगे बढ़ने के लिए क्लिक करना होगा।
  • फिर इसके बाद अब आपको डेवलपर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे कि-
    • नाम,
    • ईमेल आईडी,
    • मोबाइल नंबर,
    • पासवर्ड आदि
  • फिर सभी जानकारी भरकर साइन अप के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • दोस्तो इस प्रकार से डेवलपर पंजीकरण प्रक्रिया सफलतापूर्वक आसानी से हो जाएगी।

Channel partner registration 2023-2024

चैनल पार्टनर पंजीकरण करने की प्रक्रिया

  • दोस्तो आपको हाउसिंग फॉर ऑल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर अब इसके बाद आपके सामने आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आएगा।
  • दोस्तो फिर इसके बाद होम पेज पर आपको साइन अप एस के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इसके बाद चैनल पार्टनर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर इसके बाद जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे ।
  • वहां से आपके सामने साइनअप फॉर्म खुलकर आएगा।
  • जिसमें पूछी गई जानकारी आपको ध्यानपूर्वक दर्ज कर लें जैसे कि-
    • नाम,
    • ईमेल आईडी,
    • मोबाइल नंबर,
    • पासवर्ड आदि
  • ये जानकरी भरकर आपको साइन अप के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • प्रिय दोस्तो इस प्रकार से आपकी पंजीकरण प्रक्रिया सफलतापूर्वक आसानी से हो जाएगी।

Login Procedure

लोगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हाउसिंग फॉर ऑल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • दोस्तो अब आपके सामने आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आएगा।
  • फिर होम पेज पर आपको लॉगइन एस के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद आप जिस भी कैटेगरी के अंतर्गत लॉगइन करना चाहते हैं ।
  • आपको उस कैटेगरी के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • दोस्तो कैटेगरी कुछ इस प्रकार है, निम्नलिखित कैटेगरी उसमें आपको दी गई होगी –
    • बायर
    • डेवलपर
    • चैनल पार्टनर
    • बैंकर
  • फिर इसके पश्चात आपके सामने एक लॉगइन पेज खोलकर आएगा।
  • जिसमें आपको अपनी ईमेल आईडी तथा पासवर्ड भरकर लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक आसानी से हो जाएगी।

Naredco Housing All Portal searching procedure

हाउसिंग फॉर ऑल फ्लैट सर्च करने की प्रक्रिया

  • हाउसिंग फॉर ऑल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां अब आपके सामने आपकी स्क्रीन पर होम पृष्ठ खुल कर आएगा।
  • और इसके बाद होम पेज पर आपको अब घर पॉसिबल के अंतर्गत दी गई जानकारी भरनी होगी जैसे कि –
    • प्रोजेक्ट स्टेटस,
    • बीएचके,
    • प्राइस आदि
  • यह जानकारी अपने अनुसार ध्यानपूर्वक भरकर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर इसके बाद जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे फ्लैट से संबंधित जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएगी।
  • दोस्तो इस प्रकार से आप अपने रीजन में फ्लैट सर्च आसानी से पारदर्शिता के साथ कर पाएंगे।

हाउसिंग फॉर ऑल फ्लैट बुकिंग पार्टनर्स 2023-2024

दोस्तों निम्नलिखित दिए गए बिंदु हाउसिंग फॉर ऑल फ्लैट बुकिंग के पार्टनर हैं-

  • टाटा कैपिटल
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
  • एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
  • एचडीएफसी होम लोन

Helpline Number

संपर्क डीटेल्स

प्रिय पाठकों अगर आपको भी कोई क्वेरी है या कोई समस्या आ रही है तो आप ने मिलकर दिए गए नंबरों पर और ईमेल आईडी के माध्यम से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान या अपनी क्वेरी सुलझा सकते हैं। बेझिझक नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें या आप अपनी सुविधा अनुसार ईमेल करें। धन्यवाद।

 conclusion

उपसंहार

  • प्रिय पाठक हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से housing for all portal से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी अपने इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक प्रदान कराई है।
  • धन्यवाद दोस्तों आपने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ा और अगर इस पोर्टल से संबंधित कोई भी नहीं जानकारी आती है
  • तो हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से जल्द से जल्द अपडेट की सूचना दे देंगे
  • तब तक के लिए हमारे साथ बने रहिए और अगर आप घर बुकिंग कराना चाहते हैं तो इस पोर्टल का इस्तेमाल आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं जिससे आप के समय की बचत होगी।

 

Naredco Housing All Portal : फ्लैट की बुकिंग केवल Rs 25000 में, ऑनलाइन घर की खरीदारी
  • Share This:

Related Posts