• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
नौकरी करें या बिजनेस, किसको चुने

नौकरी करें या बिजनेस, किसको चुने

  • By Admin
  • 22
  • Comments (04)

नौकरी करें या बिजनेस, किसको चुने?

नौकरी और बिजनेस(Job vs Business in Hindi) दोनों में से किस को चुनना चाहिए? नौकरी और बिजनेस(Difference Between Job and Business in Hindi) में क्या अंतर हैं? सरकारी या प्राइवेट नौकरी बनाम बिजनेस(Job vs Business).

जीवन को अच्छे से जीने के लिए और अपने परिवार का निर्वाह करने के लिए हर कोई एक ऐसे स्रोत की तलाश में रहता हैं, जिससे कि उसके पास पैसे आ सके. पैसे का स्रोत सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी या फिर कोई बिज़नस हो सकता हैं. इस पोस्ट में आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा कि आपको एक नौकरी करनी चाहिए या कोई बिजनेस(job vs business in Hindi). सरकारी नौकरी और बिजनेस में अंतर(Difference Between Job and Business) जानने से पहले मैं आपको कुछ विशेष सुझाव देना चाहूँगा. आप इन सुझावों को अपने अंतिम निर्णय का आधार मान सकते हैं.

  • 1 नौकरी करो या बिज़नस, कोई फर्क नहीं पड़ता. मेहनत दोनों जगहों पर करनी पड़ती हैं. नौकरी को लगाने से पहले करनी पड़ती हैं और बिजनेस को लगाने के बाद करनी पड़ती हैं.
  • 2 अगर आपने अभी ही किसी नौकरी की तैयारी शुरू की हैं तो आपका मन बिजनेस की तरफ भागेगा और अगर नया बिजनेस शुरू किया हैं तो आपका मन नौकरी की तरफ भाग सकता हैं.(ये अक्सर उन लोगों के साथ होता हैं जिनके इरादे कच्चे होते हैं.) इसलिए अपने निर्णय पर टिके रहे.
  • 3 अगर आपने अभी तक कोई विचार नहीं किया हैं तो आप अपने इंटरेस्ट और आदतों के आधार पर अपना लक्ष्य चुन सकते हैं.
  • 4 नौकरी और बिजनेस दोनों ही अपने स्थान पर सही हैं, छोटा बड़ा, कम ज्यादा कुछ नहीं होता हैं. बशर्ते आप जो करते हैं लगन और चाहत के साथ करते हैं.
  • 5 अगर आप निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं तो कभी भावनाओं में आकर निर्णय न लें.

बिज़नस और नौकरी के बीच अंतर को अच्छे से समझाने के लिए हम यहाँ कुछ विशेष सवालों के उत्तर जानने की कोशिश करेंगे? इस पोस्ट के आखिर तक आप यह तय करना कि आपको कौनसे प्रश्न ने सबसे अधिक प्रभावित किया.

व्यवसाय क्या है?

बिज़नस की सबसे अच्छी परिभाषा यह है कि यह एक ऐसा संगठन है जिसका एक पेशेवर, वाणिज्यिक और गैर-व्यावसायिक उद्देश्य होता है. बिज़नस दो या दो से अधिक लोगों का एक संग्रह है जो एक सामान्य लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में काम करता हैं. बिज़नस एक व्यक्ति का भी हो सकता है. बिज़नस का उद्देश्य लाभ कमाना होता हैं, कभी कभी ये गैर लाभकारी भी हो सकता हैं.

नौकरी और बिज़नस में अंतर

  • नौकरी में आपके पास मालिकाना हक़ नहीं होता हैं, आपको किसी के अधीन होकर काम करना पड़ता हैं. जबकि बिज़नस में अंतिम निर्णय लेना आपके हाथ में होता हैं, और इसके लिए आप पूरी तरह स्वतंत्र होते हैं.  
  • बिज़नस के साथ नौकरी जैसा बर्ताव किया जा सकता हैं, जबकि नौकरी में ऐसा नहीं किया जा सकता.
  • एक बिज़नस में की दिनचर्या नियमित नहीं रहती जबकि एक नौकरी वाले को एक नियमित दिनचर्या की पालना करनी पड़ती हैं.
  • कुछ बिज़नस मैंन बिज़नस को लेकर हर वक्त चिंतित रहते हैं, जबकि नौकरी करने वाले को छुट्टी के बाद एक फ्री जिंदगी जीने का मौका मिलता है.
  • बिज़नस से आप कीसी दूसरों को जॉब दे सकते हैं. जो की दूसरों के जीवन को नया अर्थ देंगे.
  • बिज़नस में मार्केटिंग मैनेजमेंट और बजट बनाने से लेकर पूरी इकोनॉमिक्स को संभालना होता हैं, ये एक तरह से काम की दक्षता को बढ़ाने में मदद करेगा. वहीँ दूसरी तरफ आपके लिए एक जोखिम भरा भी हो सकता हैं.
  • बिज़नस में आप सम्पूर्ण मुनाफे के हकदार होते हैं. जबकी जॉब में आपकी सैलेरी पहले से ही तय हो जाती हैं. 
  •  एक बिज़नस मैन खुद का मालिक होता हैं, उससे ऊपर कोई नहीं होता हैं. काम में कमी पेशी होने पर भी डांटने वाला कोई नहीं हैं. लेकिन नौकरी में हमेशा कुशल लोगों को ऊपर रखा जाता हैं.
  • व्यवसाय चलाकर आप अपने सपनों के पीछे भाग सकते हैं, वहीँ नौकरी करने वाले दूसरों के सपनों के लिए मेहनत करते हैं.
  • एक बिज़नस मैंन को अपना बिज़नस स्थापित करने के लिए फण्ड की जरुरत होती हैं, जबकि नौकरी के लिए कोई फण्ड की जरुरत नहीं होती हैं. एक इंटरव्यू के जरिये नौकरी को हासिल किया जा सकता हैं.
  • शुरूआती दौर में बिज़नस को नुकसान होने की संभावना बहुत अधिक होती हैं, वहीँ एक बार नौकरी लगने के बाद नुकसान की संभावना कम रहती हैं.
  • एक बिज़नस मैन को ग्राहकों की मांग पर पूरा ध्यान रखना पड़ता हैं, इसके लिए उसको उच्च विशेषज्ञता की आवश्यकता होती हैं. नौकरी में केवल प्रोजेक्ट को पूरा करना होता हैं.
  • बिज़नस में दूसरी कंम्पनियों के साथ प्रतिस्पर्धा की गर्मी बनी रहती हैं, इसके लिए बिज़नस मैन को हमेशा एक एकदम आगे सोचना पड़ता हैं. जबकि नौकरी करने वाले को ऐसा कुछ करने की जरुरत नहीं होती हैं.

नौकरी और बिज़नस में समानता

  • भारत जैसे देश में बेरोजगारी लगातार बढती जा रही हैं. अगर आंकड़ों की बात करें तो अक्टूबर 2021 में बेरोजगारी दर 7.75 प्रतिशत बढ़ गयी हैं, जो की तीन महीने पहले 6.86 प्रतिशत थी. प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत लोग नए बिज़नस को स्थापित कर रहे हैं. इन आंकड़ों से यह अनुमान लगाया जा सकता हैं कि एक नौकरी को प्राप्त करने और एक बिज़नस को स्थापित करने के लिए संघर्ष करना पड़ता हैं.
  • जैसे जैसे बिज़नस बड़ा होता हैं, उसमें ग्रोथ होती हैं. ठीक उसी तरह जैसे जैसे नौकरी में अनुभव बढ़ता हैं, तो प्रमोशन होता हैं. लेकिन इनके बढ़ने की दर अलग अलग होती हैं.
  • बिज़नस और नौकरी दोनों बोरिंग हो सकती हैं अगर आपको उसमें इंटरेस्ट नहीं हैं.
  • बिज़नस और नौकरी करना आदमी के स्वभाव पर निर्भर करता हैं. एक आदमी नौकरी से संतुष्ट हो सकता हैं वहीँ दूसरा आदमी बिज़नस की तरफ आकर्षित हो सकता हैं.
  • कोई भी बिज़नस और नौकरी तभी सफल हैं जब आप उसको अपने मन से करते हैं.

आप कैसे निर्णय लेंगे की आपको नौकरी करनी हैं या बिज़नस

ऊपर कही पर भी इस बात का जिक्र नहीं हुआ कि हमको नौकरी करनी चाहिए या बिज़नस. अब तक हमनें नौकरी और बिज़नस में अंतर के बारें में बात की हैं, लेकिन अब बात करते है कि नौकरी करनी चाहिए या बिज़नस. यहाँ कुछ पॉइंट्स हैं, जो आपकी मदद करेंगे कि आपको नौकरी और बिज़नस में किसको चुनना चाहिए

1 उस विषय को ध्यान में लेकर आइयें , जो आपने अपने भविष्य के लिए सोच कर रखा हैं, आपको अपना लक्ष्य मिल जायेगा.

2 अगर आपने अभी तक कुछ नहीं सोचा हैं तो आप स्वतंत्र हैं. आप खुद से एक प्रश्न पूछ सकते हैं कि आपको क्या करना चाहिए?

3 थोड़ा समय देकर इसका विश्लेष्ण कीजिये कि आपको नौकरी करनी हैं तो क्यों करनी हैं? और, बिज़नस करना हैं तो क्यों करना हैं?  

4 खुद से सवाल पूछिए कि आप इस जीवन से क्या चाहते हैं?

5 अपने स्वभाव को पहचानिए,

  • a क्या आप नियमित अनुशासन से 9 से 5 तक एक जगह टिक पाएंगे?
  • b क्या आप किसी रिस्क को सहन कर पाओंगे?
  • c क्या आपकी इच्छाएं बहुत बड़ी हैं?
  • d क्या आप एक शांत और सादगी जीवन जीना चाहते हैं?
  • e क्या आप जल्दी रिटायर होना चाहते हैं?
  • f क्या आप में सही निर्णय लेने की क्षमता हैं?
  • g क्या आप रोजाना नए नए टास्क लेने के लिए तैयार रह सकते हैं?
  • h क्या आप धैर्यवान हैं?

हाँ और ना में इन उत्तरों को देने कि कोशिश करों. आपको जो भी उत्तर निकालो उसको कमेंट बॉक्स में लिखिए हमको जानकर ख़ुशी होगी.

  • Share This: