• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
फेस्टिव सीजन में चला हैचबैक का जादू, देखें टॉप-5 में जगह बनाने वाली कारों की लिस्ट

फेस्टिव सीजन में चला हैचबैक का जादू, देखें टॉप-5 में जगह बनाने वाली कारों की लिस्ट

  • By Admin
  • 12
  • Comments (04)

फेस्टिव सीजन में चला हैचबैक का जादू, देखें टॉप-5 में जगह बनाने वाली कारों की लिस्ट

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति सुजुकी बिक्री के मामले में अग्रणी कार निर्माता बनी हुई है। अक्तूबर 2022 में भारत में बिकने वाली टॉप-5 कारों की लिस्ट में भी यह साफ झलक रहा है। इस खबर में हम आपको अक्तूबर 2022 में भारत में बिकने वाली टॉप-5 कारों के बारे में बता रहे हैं।

मारुति ऑल्टो

अक्तूबर महीने में फेस्टिव सीजन के दौरान मारुति ने सबसे ज्यादा कारें बेची हैं। इस दौरान बेची गई टॉप-5 कारों की लिस्ट में से टॉप चार कारें इसी कंपनी की हैं। इस लिस्ट में नंबर-1 पर ऑल्टो का जलवा बरकरार है। कंपनी ने अक्तूबर 2022 के दौरान 21260 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि पिछले साल इसी महीने में 17389 ऑल्टो बेची गई थीं। इस साल अक्तूबर महीने में कंपनी ने 3871 ऑल्टो की ज्यादा बिक्री की है। एसयूवी के दौर में ऑल्टो अभी-भी अपनी विश्वसनीयता और कम कीमत के कारण भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक कार है।

 

मारुति सुजुकी वैगनआर

मारुति की ही वैगनआर भी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आई है। व्यावहारिक टॉलबॉय हैचबैक को इसके कॉम्पैक्ट साइज के कारण चलाना भी काफी आसान है। कंपनी ने अक्तूबर 2022 में वैगनआर की कुल 17945 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसकी कुल 12335 यूनिट्स बेची गई थीं। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर वैगनआर की बिक्री में 45.48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

स्पोर्टी लुक के साथ आने वाली मारुति स्विफ्ट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आई है। इसकी बिक्री पिछले कई सालों से जारी है और यह अभी भी भारत में सबसे लोकप्रिय हैचबैक कारों में से एक बनी हुई है। मारुति सुजुकी ने बीते फेस्टिव सीजन के दौरान स्विफ्ट की कुल 17231 यूनिट बेचीं। जबकि पिछले साल इसी दौरान इसकी कुल 9180 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। आंकड़ों के लिहाज से स्विफ्ट की बिक्री में 87.70 फीसदी का इजाफा हुआ है।

 

मारुति सुजुकी बलेनो

अक्तूबर 2022 के दौरान सबसे ज्यादा बेची गई टॉप-5 कारों की लिस्ट में अगला नंबर भी मारुति की ही हैचबैक बलेनो का है। कंपनी की प्रमियम हैचबैक की बिक्री में धीरे-धीरे गिरावट आ रही थी लेकिन कार के न्यू जेनरेशन मॉडल के साथ इसकी सेल्स एक बार फिर बढ़ गई है। पिछले साल अक्तूबर में इसकी कुल 15573 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं इस साल अक्तूबर महीने में ये संख्या बढ़कर 17149 यूनिट्स हो गई है।

 

टाटा नेक्सन

अक्तूबर 2022 में टॉप-5 कारों की लिस्ट में जगह बनाने वाली ये इकलौती एसयूवी है। भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स के लिए नेक्सन सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन बना हुआ है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी को काफी ज्यादा वैरिएंट्स में उपलब्ध करवाया जाता है। इसमें दो इंजन के विकल्प, मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ, शानदार फीचर्स लिस्ट और ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। टाटा मोटर्स ने अक्तूबर 2022 में नेक्सन की कुल 13767 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले साल इसी दौरान इसकी कुल 10096 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

  • Share This: