• +91 99920-48455
  • a2zsolutionco@gmail.com
आपकी कार में होते हैं इतने फिल्टर, जानें क्या करते हैं काम

आपकी कार में होते हैं इतने फिल्टर, जानें क्या करते हैं काम

  • By Admin
  • 12
  • Comments (04)

आपकी कार में होते हैं इतने फिल्टर, जानें क्या करते हैं काम

आमतौर पर हम कार में इंजन, टायर, बॉडी पर ज्यादा ध्यान देते हैं लेकिन कार की देखभाल के लिए इनमें कुछ फिल्टर लगाए जाते हैं जिनके अलग-अलग काम होते हैं। सर्विस के समय वैसे तो मकैनिक इन्हें बदलते हैं लेकिन हमें भी इनकी जानकारी होनी चाहिए जिससे जरूरत के समय हम भी इन्हें साफ या बदल पाएं।  

एसी फिल्टर

कार के अंदर भी एक फिल्टर होता है जिसे एसी फिल्टर या कैबिन फिल्टर भी कहते हैं। जब हम कार का एसी शुरू करते हैं तो इसका काम कार की हवा को साफ रखना होता है। इसके साथ ही ये बाहर से आने वाली हवा को भी फिल्टर करता है। इस फिल्टर से धूल, गंदगी आदि एसी की कूलिंग कॉयल तक नहीं पहुंच पाती। ज्यादातर गाड़ियों में ये फिल्टर डैशबोर्ड के अंदर ग्लव बॉक्स के पीछे होता है। 

एयर फिल्टर 

इस फिल्टर का काम गाड़ी के चलने पर हवा को इंजन तक साफ हवा को पहुंचाना होता है। हवा में मौजूद मिट्टी के छोटे कण के अलावा कई तरह की गंदगी को भी ये फिल्टर इंजन में जाने से रोकता है। एयर फिल्टर आमतौर पर कार में इंजन के पास होता है जिसे सर्विस के समय जरूर बदलना चाहिए।

ऑयल फिल्टर

इंजन में सबसे जरूरी चीज तेल होती है। बिना तेल कार चलाने पर बड़ी समस्या होती है लेकिन अगर तेल भी गंदा हो तो परेशानी खत्म नहीं होती। इंजन में साफ तेल की सप्लाई के लिए ऑयल फिल्टर लगाया जाता है। ऑयल फिल्टर लगाने से किसी भी तरह की गंदगी और मलबा इंजन से दूर रहता है। हर बार सर्विस के समय ऑयल फिल्टर को भी बदलवाना चाहिए।

फ्यूल फिल्टर

कार में पेट्रोल या डीजल डलवाते समय किसी तरह की गंदगी फ्यूल टैंक में ना जाए इसके लिए फ्यूल फिल्टर लगाया जाता है। पेट्रोल इंजन वाली कारों में इसका काम पेट्रोल को साफ करना होता है जबकि डीजल इंजन वाली कारों के लिए इसका काम डीजल को साफ करने के साथ ही जंग रोकना भी होता है।

  • Share This: